बैठक के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया. हालांकि इस आरोप को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम निष्पक्षता के साथ कर रही है और किसी भी विशेष समुदाय को कोई सुविधा या छूट नहीं दी जा रही है. हालांकि, इलाके में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग डर के साये में जी रहे हैं.
पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को हाजीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया. हाजीनगर के हालात अभी भी पूर्ण रूप से नहीं सुधरे हैं. मुहर्रम के दिन शुरू हुए संघर्ष ने अगले कुछ दिनों में विकराल रूप धारण कर लिया था. पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए फायरिंग तक करनी पड़ी, जिसमें दो महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गये थे. फिलहाल, हाजीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस पिकेट बैठायी गयी है और कई इलाकों में रैफ के जवानों को भी तैनात किया गया है.