इसके अलावा सभी ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 40 से 100 फीसदी तक की भारी छूट दी जा रही है. 22 कैरेट सोना की चेन पर मात्र 95 रुपये प्रति ग्राम मेकिंग चार्ज लिया जा रहा है. पार्क स्ट्रीट, साल्टलेक, न्यू टाउन राजारहाट के शोरूम में सोना के सेट, रिंग, झुमका, ब्रेसलेट, एंटीक गोल्ड ज्वेलरी व डायमंड ज्वेलरी की अधिक मांग है.
केवल 4000 रुपये से प्रारंभ होकर मांग के अनुसार आभूषण उपलब्ध है. इन सभी आभूषणों पर हॉलमार्क व हीरा में आईजीआइ सर्टिफिकेट कार्ड दिया जा रहा है. इन आभूषणों की डिजाइन में सोनल व रोजेल दीवान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. शोरूम में विशेष आकर्षण इनविजिबल सॉलिटियर डायमंड ज्वेलरी की मांग अधिक है.