कोलकाता: कोलकाता में आइपीएल-6 के फाइनल मैच से पहले सट्टेबाजों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. एसटीएफ और कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग की टीम ने बुधवार रात मानिकतल्ला के गौरीबाड़ी इलाके में एक फ्लैट पर छापा मार कर मास्टरमाइंड सहित 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी अजीत सुरेखा (40) को मौके पर दबोच लिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से एक लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन और तीन लाख रुपये बरामद किये हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फ्लैट में सटोरियों की गुप्त बैठक की जानकारी मिली थी. इसके बाद से इलाके में हर हरकत पर नजर रखी जा रही थी. रात नौ बजे के करीब गौरीबाड़ी के निकट एक फ्लैट में छापेमारी की गयी. वहां से नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया गया.
प्राथमिक पूछताछ में अजीत ने बताया कि आइपीएल का एक क्वालीफायर और फाइनल मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जाना है. इसे लेकर मीटिंग के लिये जुटे थे. उसने बताया कि इन मैचों को लेकर एक विशेष प्रकार का सॉफ्टवेयर लाया गया था. इस सॉफ्टवेयर में मैच के दिन हर गेंद फेंके जाने के बाद मार्केट की कीमत का पता चलता. एक अन्य एजेंट को सॉफ्टवेयर की जानकारी देने के लिये ही यह बैठक की जा रही थी.
गिरफ्तार लोगों को सीधे लालबाजार लाकर डीडी बिल्डिंग के एंटी राउडी सेक्शन (एआरएस) में रखा गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. इनके संपर्को को तलाशा जा रहा है. गुरुवार को इन्हें बैंकशॉल अदालत में पेश किया जायेगा.