कोलकाता. शादी-ब्याह को खास बनाने में रिश्तेदारों और कपड़ों का अहम योगदान होता है. हमने रिश्ते को अहमियत देते हुए उसे पेश करने के अंदाज को बदला दिया है. यह राजशाही अंदाज है, जिसे आमलोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है. ये बातें राठी फैशन के संस्थापक महेंद्र राठी ने कही. वह गुरुवार को हावड़ा मैदान स्थित एनएस रोड में राजशाही पोशाक के शोरूम के उदघाटन कार्यक्रम के बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि राजशाही पोशाक ब्रांड के तहत शादी के लिए प्रिंस सूट, शेरवानी और कुर्ता शोरूम में उपलब्ध है. साथ ही पुरुषों के लिए साधारण पायजामा-कुर्ता भी काफी कम रेंज में यहां मिलेगा. श्री राठी ने कहा कि दूल्हा खास होता है.
शादी के बाद उसके कपड़े और अंदाज की चर्चा वर्षों तक घर-परिवार, आस-पड़ोस में होती रहती है. कोलकाता में ऐसा कोई शेरवानी व्यवसायी नहीं है जो खुद अपने कारीगरों से शेरवानी या कुर्ता तैयार कराता हो. लेकिन हमारे कारखाने में शेरवानी और कुर्ता इस सिद्दत से तैयार किये जाते हैं कि हमारे कपड़ों से सजे दूल्हे की पहली झलक सारे बाराती याद रखते हैं.
कारखाने में 100 कारीगर दिनरात लगे रहते हैं. श्री राठी ने बताया कि हमारा मुख्य कारोबार होलसेल का है, लेकिन पहली बार हमारी कंपनी रिटेल बाजार में उतर रही है. शेरवानी और कुर्ता-पायजामा के क्षेत्र में हमारे पास 25 साल का अनुभव है. शोरूम में 500 से 60 हजार रुपये तक का कुर्ता-पायजामा और शेरवानी उपलब्ध है.