28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार दुर्गापूजा में पुलिस की रहेगी सख्त निगरानी

कोलकाता. देशभर में बढ़ रही अनचाही घटनाओं के मद्देनजर दुर्गापूजा में कोलकाता पुलिस की तरफ से काफी कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गयी है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने दी. […]

कोलकाता. देशभर में बढ़ रही अनचाही घटनाओं के मद्देनजर दुर्गापूजा में कोलकाता पुलिस की तरफ से काफी कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गयी है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने दी.
क्या रहेगी व्यवस्था
कोलकाता पुलिस की ओर से कुल पांच हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स के जवान चतुर्थी से ही सड़कों पर तैनात रहेंगे.
21 क्यूआरटी वैन और 46 वाच टॉवरों से निगरानी रखी जायेगी. जहां दर्शकों की भीड़ ज्यादा होती है, वहां पुलिस की तरफ से 74 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी.
नदी मार्ग में भी स्पीड बोट से नजरदारी.
पंचमी के दिन से 24 घंटे शिफ्ट के हिसाब से सड़क पर पुलिस की तैनात रहेगी. सड़कों पर चार डिप्टी कमिश्नर, 18 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 81 इंस्पेक्टर पर 24 घंटे सुरक्षा का भार होगा.
दुर्गापूजा गाइड मैप जारी
दुर्गापूजा के चार दिन पहले लालबाजार में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने दुर्गापूजा गाइड मैप जारी किया. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को दुर्गापूजा घूमने में मदद मिलेगी. दुर्गापूजा में परिवार से बिछड़ने वाले छोटे बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं के लिए पुलिस ने बंधु कोलकाता नामक एक योजना बनायी है जो बिछड़ने वाले लोगों को परिवार से मिलाने का कार्य करेगी.
बाइकर्स पर होगी विशेष नजर
कोलकात पुलिस के डीसी (ट्रैफिक विभाग) वी सोलोमन नेशा कुमार ने बताया कि इस वर्ष बाइकर्स पर दूर्गापूजा में विशेष नजर रहेगी. इसके लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के 700 सर्जेंट को सड़कों पर तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 25 मोबाइल वैन भी बाइकर्स के अलावा मनचलों पर निगरानी रखने के लिए समय-समय पर पूरे महानगर में गश्त लगाती रहेगी. इसके कारण इस दौरान बाइक सवारों को ट्रैफिक नियम का पूरी तरह से पालन करने का आवेदन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें