Advertisement
डायन होने का आरोप, महिला को गांव से निकाला
पीड़िता ने तीन बच्चों के साथ थाने में लिया आश्रय लाठी-बांस लेकर पड़ोसी हमला करनेवाले थे मालदा. डायन होने का आरोप लगाकर एक आदिवासी महिला व उसकी तीन संतानों को गांव से निकाल बाहर करने का आरोप पड़ोसियों पर लगा है. शनिवार रात महिला ने अपने तीन बच्चों को लेकर ओल्ड मालदा थाने में आश्रय […]
पीड़िता ने तीन बच्चों के साथ थाने में लिया आश्रय
लाठी-बांस लेकर पड़ोसी हमला करनेवाले थे
मालदा. डायन होने का आरोप लगाकर एक आदिवासी महिला व उसकी तीन संतानों को गांव से निकाल बाहर करने का आरोप पड़ोसियों पर लगा है. शनिवार रात महिला ने अपने तीन बच्चों को लेकर ओल्ड मालदा थाने में आश्रय लिया. अंधविश्वास की यह घटना मालदा शहर से 12 किलोमीटर दूर ओल्ड मालदा थाना की मंगलबाड़ी ग्राम पंचायत के गोविनपुर गांव में घटी है.पुलिस ने बताया कि पीड़िता का नाम सुगी मुर्मू (36) है. उसका पति मंजू हेमब्रम पिछले दो महीने से दिल्ली में श्रमिक का काम करता है. इन दोनों की एक बेटी सुलेखा (7) और दो बेटे मनदुलाल और राजन हैं. पीड़िता ने अपने कई पड़ोसियों के खिलाफ शनिवार की रात ही प्राथमिकी दर्ज करायी. ओल्ड मालदा थाना प्रभारी तपन भट्टाचार्य ने बताया कि महिला के बयान के मुताबिक उसके पड़ोसी शनिवार की शाम उसे डायन बताकर मारपीट करने की फिराक में थे.
लेकिन उन लोगों की योजना की भनक लगते ही पीड़िता अपने तीन बच्चों को लेकर पड़ोस के गांव में अपने परिजन के घर चली गयी. इसके बाद अपने परिजनों की सलाह के मुताबिक उसने रात में ही थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस महिला को उसके घर में वापस भेजने की व्यवस्था में जुट गयी है.पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता सुगी मुर्मू ने अपने घर में ही अलग से भगवान का कमरा बनाया है. इसी बात को लेकर पड़ोस के कुछ लोगों ने उसे डायन करार दे दिया. अचानक उस गांव का एक निवासी सुजन मार्डी (65) की मौत हो गयी है. इस मौत के लिए भी कई इलाकावासी सुगी को ही दोषी मानते हैं. इसके बाद सुगी को गांव ना छोड़ने पर उसे उसके परिवार सहित जान से मरने की धमकी दी जाने लगी. शनिवार की शाम कई पड़ोसी लाठी-बांस लेकर उसके घर पर चढ़ाई करने की तैयारी में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement