नेपाल-भारत सीमावर्ती इलाके में भी उनके ठहरने की बात सामने आयी थी. फिलहाल कुछ दिनों से कादेर और अली नयी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोयडा के इलाका स्थित एक फ्लैट में पनाह ली थी. भनक लगते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि कादेर और अली को फरार होने में किसकी मदद मिली थी.
Advertisement
अभिनेत्री पर आरोपियों के फरार होने में मदद करने का आरोप
कोलकाता. वर्ष 2012 के फरवरी में एक एंग्लो इंडियन महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद मुख्य आरोपी कादेर खान और उसका साथी अली खान फरार थे. सूत्रों के अनुसार कादेर का टाॅलीवुड की एक अभिनेत्री के साथ काफी अच्छे संबंध थे. आरोप है कि दोनों के फरार होने में उक्त टॉलीवुड अभिनेत्री द्वारा […]
कोलकाता. वर्ष 2012 के फरवरी में एक एंग्लो इंडियन महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद मुख्य आरोपी कादेर खान और उसका साथी अली खान फरार थे. सूत्रों के अनुसार कादेर का टाॅलीवुड की एक अभिनेत्री के साथ काफी अच्छे संबंध थे. आरोप है कि दोनों के फरार होने में उक्त टॉलीवुड अभिनेत्री द्वारा मदद की गयी थी. हालांकि इस मसले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कुछ कहने से इनकार किया है.
दुष्कर्म कांड के बाद रूमान खान, सुमित बजाज और नासिर खान को गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले में उक्त टॉलीवुड अभिनेत्री का नाम सामने आया था. सूत्रों के अनुसार घटना के बाद कादेर और अली मुंबई मेें छिपे थे. वहां कुछ दिनों तक रहने के बाद वे बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में भी ठहरे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement