कोलकाता : देश में राज करनेवाली कांग्रेस व बंगाल में 35 वर्षो तक शासन कर चुकी माकपा, सिर्फ वोट की राजनीति करना जानती हैं. उन्हें देश या राज्य के विकास से कुछ लेना-देना नहीं है. संप्रदाय के नाम पर सिर्फ लोगों को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भड़काया जा रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ विकास को ही अपना हथियार बनाया है और इसके ही दम पर वह चुनाव में उतरी है.
ये बातें बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ब्रिगेड मैदान में पार्टी की सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार है और वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और वहां कितना विकास हुआ है, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. वहां कुल जनसंख्या का करीब 9.4 फीसदी लोग अल्पसंख्यक हैं और उनके लिए नौकरी में 10 फीसदी का आरक्षण है. साथ ही वहां अल्पसंख्यक हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में भले ही उनके विधायक व सांसद नहीं है, लेकिन आनेवाले समय में भाजपा की यहां और भी मजबूत होगी. केंद्र में भी पहले भाजपा की दो सीटें थीं और अब 182 हो गयी हैं, इसलिए यहां भी एक से 42 होने में समय नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान सिर्फ भ्रष्टाचार ही फैला है. करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये का घोटाला यूपीए सरकार के दौरान हुआ है. अब जब सत्ता जाने में कुछ दिन बचे हैं, तो कांग्रेस के पास सांप्रदायिकता को छोड़ कर और कोई मुद्दा नहीं बचा है.