जबकि अब तक राज्य प्लानिंग विभाग के सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे अनूप कुमार अग्रवाल को राज्य सांख्यिकी व योजना कार्यान्वयन विभाग का सचिव बनाया गया है. वह आरके वत्स का स्थान लेंगे.
वहीं राज्य सांख्यिकी व योजना कार्यान्वयन विभाग के सचिव आरके वत्स को नयी दिल्ली स्थित प्रिंसिपल रेसिडेंट कमिश्नर के दफ्तर में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी बना कर भेजा गया है. यह पद प्रधान सचिव के रैंक का होता है. विज्ञप्ति के अनुसार सुंदरवन मामलों के विभाग के प्रधान सचिव एमवी राव को वेस्ट बंगाल स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अब तक सुब्रत विश्वास यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. राज्य जल संसाधन अनुसंधान व विकास विभाग के सचिव प्रभात कुमार मिश्रा अब मत्स्य विभाग के सचिव की भी अतिरक्ति जिम्मेदारी संभालेंगे.