Advertisement
महिला तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा
कोलकाता : महिला तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है. कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने बड़तल्ला इलाके में अभियान चलाकार सात नाबालिग लड़कियों को तस्करों के हाथों मुक्त कराया. रिहा करायी गयी लड़कियों की उम्र 16 से 17 वर्ष के आसपास है. वे मूल रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, लखनऊ, महाराष्ट्र और बंगाल […]
कोलकाता : महिला तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है. कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने बड़तल्ला इलाके में अभियान चलाकार सात नाबालिग लड़कियों को तस्करों के हाथों मुक्त कराया. रिहा करायी गयी लड़कियों की उम्र 16 से 17 वर्ष के आसपास है. वे मूल रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, लखनऊ, महाराष्ट्र और बंगाल की बतायी जा रही हैं.
इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं. आरोपियों के नाम गुड्डी सिंह (45) और इंद्र सिंह (52) बताये गये हैं. गुड्डी आगरा की निवासी है जबकि इंद्र राजस्थान का रहने वाला है. आरोप है कि दोनों नौकरी दिलाने के नाम पर किशोरियों को महानगर लाये थे. इनसे देह व्यवसाय कराने की कोशिश की जा रही थी. आरोपियों से पूछताछ द्वारा उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement