Advertisement
4,300 एनसीसी कैडेट रहेंगे तैनात
कोलकाता : इस साल भी एनसीसी के कैडेट दुर्गापूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में कोलकाता पुलिस का सहयोग करेंगे. इस संबंध में एक बैठक एनसीसी और कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के बीच एनसीसी क्लब हाउस में हुई. इस दौरान 4,300 एनसीसी कैडेट को चतुर्थी (4 अक्टूबर) से नवमी तक तैनात किये जाने पर […]
कोलकाता : इस साल भी एनसीसी के कैडेट दुर्गापूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में कोलकाता पुलिस का सहयोग करेंगे. इस संबंध में एक बैठक एनसीसी और कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के बीच एनसीसी क्लब हाउस में हुई. इस दौरान 4,300 एनसीसी कैडेट को चतुर्थी (4 अक्टूबर) से नवमी तक तैनात किये जाने पर सहमति बनी. सुबह आठ बजे से उनकी ड्यूटी शुरू हो जायेगी. केवल सीनियर डिविजन कैडेट्स को ही नियुक्त किया जायेगा.
इस मौके पर एनसीसी निदेशालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम (ट्रेनिंग) के संयुक्त निदेशक कर्नल राजेश सिंह, कोलकाता बी ग्रुप हेडक्वार्टर के कर्नल रमन मल्लिक व कोलकाता ग्रुप सी हेडक्वार्टर के ट्रेनिंग अधिकारी कर्नल वीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे. इनके अलावा सहायक पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) टीटीएस श्रीमान बहादुरी व अन्य ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. यह जानकारी एनसीसी निदेशालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के पीआरओ कैप्टन डॉ बी बी सिंह ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement