इस बीच, अस्पताल प्रबंधन ने रोगी राजन शर्मा से मुलाकात की और उससे पूरे मामले की जानकारी ली. बाद में मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी के महासचिव गोविंदराम अग्रवाल ने प्रभात खबर को बताया कि पूरे मामले की उन लोगों पीड़ित से जानकारी ली है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कोई लेना-देना नहीं है. यदि पीड़ित मरीज अदालत का दरवाजा खटखटता है, तो डॉक्टर को खुद अपनी कानून लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि मानवता के खातिर अस्पताल प्रबंधन मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी में इलाज कराने पर रोगी का पूरा खर्च वहन करेगा और पीड़ित को अस्पताल में नौकरी दी जायेगी.
Advertisement
अस्पताल ने की पीड़ित युवक को नाैकरी देने की पेशकश
कोलकाता: मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी में डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज के हाथ की नस कट जाने के मामले पर पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (बंगाल शाखा) ने जांच का आश्वासन दिया है. साथ ही अस्पताल प्रबंधन भी मामले में डॉक्टर से किनारा करते नजर आ रहा है. इस बीच, […]
कोलकाता: मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी में डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज के हाथ की नस कट जाने के मामले पर पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (बंगाल शाखा) ने जांच का आश्वासन दिया है. साथ ही अस्पताल प्रबंधन भी मामले में डॉक्टर से किनारा करते नजर आ रहा है.
मेडिकल काउंसिल ने दिया जांच का आश्वासन
पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (बंगाल शाखा) के सचिव डॉ शांतनु सेन का कहना है कि यदि मरीज की ओर से लिखित शिकायत की जाती है, तो वह इस मामले की जांच करेंगे. यदि इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई भी की जायेगी.
उचित न्याय मिले और दोषी को सजा : पीड़ित
वहीं, पीड़ित राजन शर्मा ने बताया कि उसने शुक्रवार को कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग के कार्यालय में भी शिकायत की है. राजन का कहना है कि उसका जीवन पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. वह चाहता है कि इस मामले में उसे उचित न्याय मिले और दोषी को सजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement