22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगूर : काम में तेजी लाने के लिए पार्थ का दौरा

हुगली. सिंगुर में किसानों को उनकी कृषि की जमीन लौटने और टाटा प्रोजेक्ट के निर्माण को तोड़ने के कार्यों में तेजी लाने के लिए गुरुवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटजी ने वहां का दौरा किया. उनके साथ कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता, विधायक रवींद्र नाथ भट्टाचार्य , कर्माध्यक्ष मनोज चक्रवर्ती, करबी मन्ना, […]

हुगली. सिंगुर में किसानों को उनकी कृषि की जमीन लौटने और टाटा प्रोजेक्ट के निर्माण को तोड़ने के कार्यों में तेजी लाने के लिए गुरुवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटजी ने वहां का दौरा किया. उनके साथ कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता, विधायक रवींद्र नाथ भट्टाचार्य , कर्माध्यक्ष मनोज चक्रवर्ती, करबी मन्ना, निलेश पांडेय सहित अन्य कई नेता मौजूद थे.

उन्होंने बताया कि गैस कटर से शेड तोड़ने का काम जारी है. शेड को छोड़ कार बाकी इलाके में बांस की कहती पोत कर जमीन का सीमा निर्धारण का काम भी जारी है. मूल रास्ते को छोड़ कर बाकी रास्ते को भी तोड़ दिया गया है. गड्ढों को भरने के लिए बाहर से मिट्टी लायी गयी है और जेसीबी मशीन से उसे सपाट करने का काम जारी है. साथ ही उन्होंने कार्यों में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि टाटा के प्रस्तावित नैनो कारखाने के लिए जबरन दखल की गयी जमीन अनिच्छुक किसानों को लौटने का काम जितना जल्दी हो सके, उसका प्रयास किया जा रहा है. केएमडीए , केएमसी और पीडब्लूडी के उच्च अधिकारियों व इंजीनियरों ने पूरे प्रोजेक्ट एरिया का मुआयना किया है और वे लोग भी कोशिश कर रहे है कि कोर्ट से मिले निधारित समय के अंदर काम को पूरा कर लिया जाय. उन्होंने बताया कि 60 फीसदी लोगों को इस बीच जमीन के कागजात लौटाये जा चुके हैं. 1400 लोगों को चेक भी दिया जा चुका है. नये सिरे से चार लोगों क्षति पूर्ति के लिए आवेदन किया है. जिला पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी के पास कई शिकायतें भी इस बीच जमा हुई हैं, जिन्होंने दूसरों की जमीन की रकम ले ली है. पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें