स्वामी धर्मबंधु ने कहा कि सिंधु नदी का 60 प्रतिशत पानी एक समझौते के अनुसार पाकिस्तान ले रहा है. यदि यह पानी बंद कर दिया जाये तो पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार मच जायेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से व्यापार और राजनीतिक संबंध खत्म करने की जरूरत है. हाल ही में आतंकवादी हमले पर उन्होंने कहा कि मोमबत्ती जुलूस निकालनें एवं प्रदर्शन करने से समस्या का समाधान संभव नहीं है.
इस दौरान समारोह के अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि गोपाल झुनझुनवाला, घनश्याम प्रसाद सोभासरिया, प्रह्लाद राय गोयनका, महावीर प्रसाद माणकसरिया भी उपस्थित थेे. ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश मस्करा ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि सचिव जगमोहन बागला ने ट्रस्ट के सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला. इस मौके पर दामोदर माखरिया, रमेश बुबना, विजय गोयल, केके सिंघानिया, द्वारिका प्रसाद गनेरीवाल, पवन सिकरिया सहित कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन वाणीश्री बाजोरिया ने किया. कार्यक्रम की सफलता में ओपी कानोरिया, सोम मसकरा, सुरेंद्र सिंह राजपूत, प्रज्ञा झुनझुनवाला आदि सक्रिय थे.