23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक पर हमला समस्या का समाधान नहीं

कोलकाता: चीन एवं अमेरिका वर्तमान में शक्तिशाली देशों में शामिल हैं. दोनों देश प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं. इस स्थिति में पाकिस्तान को चौरतरफा घेरने की जरूरत है. स्वामी धर्मबंधु ने बुधवार को वेद प्रचार ट्रस्ट की ओर से आयोजित ‘आज के संदर्भ में राष्ट्रीयता’ विषय पर आयोजित परिचर्चा […]

कोलकाता: चीन एवं अमेरिका वर्तमान में शक्तिशाली देशों में शामिल हैं. दोनों देश प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं. इस स्थिति में पाकिस्तान को चौरतरफा घेरने की जरूरत है. स्वामी धर्मबंधु ने बुधवार को वेद प्रचार ट्रस्ट की ओर से आयोजित ‘आज के संदर्भ में राष्ट्रीयता’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में ये बातें कहीं.

स्वामी धर्मबंधु ने कहा कि सिंधु नदी का 60 प्रतिशत पानी एक समझौते के अनुसार पाकिस्तान ले रहा है. यदि यह पानी बंद कर दिया जाये तो पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार मच जायेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से व्यापार और राजनीतिक संबंध खत्म करने की जरूरत है. हाल ही में आतंकवादी हमले पर उन्होंने कहा कि मोमबत्ती जुलूस निकालनें एवं प्रदर्शन करने से समस्या का समाधान संभव नहीं है.

इसके लिए सभी भारतीयों में एकता की जरूरत है. राष्ट्रीयता के लिए चरित्र विकास एवं शिक्षा-दीक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि कहने और करने में अंतर है. पाकिस्तान पर हमला करने से दोनों देशों पर असर पड़ेगा. नक्सलियों को भी चीन से हथियारों की आपूर्ति हो रही है. इसे रोकने में सरकार कामयाब नहीं हो पा रही है. पाकिस्तान के आतंकवादियों को सरकार का समर्थन प्राप्त है. आतंकवादी हमले रोकने के लिए गुप्त रणनीति बनाने की जरूरत है.

इस दौरान समारोह के अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि गोपाल झुनझुनवाला, घनश्याम प्रसाद सोभासरिया, प्रह्लाद राय गोयनका, महावीर प्रसाद माणकसरिया भी उपस्थित थेे. ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश मस्करा ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि सचिव जगमोहन बागला ने ट्रस्ट के सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला. इस मौके पर दामोदर माखरिया, रमेश बुबना, विजय गोयल, केके सिंघानिया, द्वारिका प्रसाद गनेरीवाल, पवन सिकरिया सहित कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन वाणीश्री बाजोरिया ने किया. कार्यक्रम की सफलता में ओपी कानोरिया, सोम मसकरा, सुरेंद्र सिंह राजपूत, प्रज्ञा झुनझुनवाला आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें