इस संबंध में मेयर परिषद सदस्य (पार्क,गार्डेन) देवाशीष कुमार ने बताया कि पांच सितंबर को महानगर में हुई तेज बारिश के कारण पार्क सर्कस मैदान में 150 साल पुराना एक विशाल पेड़ गिर गया था. इस वृक्ष को मंगलवार को निगम ने दोबारा लगाया है. श्री कुमार ने बताया कि पेड़ के गिर जाने के बाद विशेषज्ञों की राय पर इस वृक्ष का इलाज किये जाने के बाद मंगलवार को उसे दोबारा पार्क में खड़ा कर दिया गया.
फिलहाल उस पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि पेड़ काफी भारी व पुराना होने के कारण गिर गया था. पेड़ के भार को कम करने के लिए उसके डालों को काट दिया गया है. अगस्त व सितंबर में हुई बारिश व तेज हवा के कारण महानगर में 90 से अधिक पेड़ गिर गये थे. ऐसे में निगम ने महानगर के बीमार पेड़ों को काटने का फैसला किया है. ऐसे पेड़ों की पहचान करने के लिए निगम वन विभाग के साथ मिल कर एक सर्वे पर कार्य कर रहा है. देवाशीष कुमार ने बताया कि निगम के बोटोनिस्ट व वन विभाग एक साथ मिल कर ऐसे पेड़ों की पहचान कर रहे हैं. जिन पेड़ों की दशा ठीक है, उन्हें काट कर दोबारा उसी स्थान पर लगा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक पेड़ को काटने बाद उस स्थान पर चार पौधे लगाये जा रहे हैं.