घायलों को सॉल्टलेक स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. दुर्घटना सुबह नौ बजे हुई. बताया जाता है कि निजी बस 215 न्यूटाउन से उल्टाडांगा की ओर जा रही थी. उसने सिटी सेंटर आइलैंड पर दूसरी ओर से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. आटो करूणामयी से उल्टाडांगा की ओर जा रही थी.
ऑटो की पिछले सीट पर दो महिला और एक पुरुष यात्री सवार थे, जबकि चालक के पास एक यात्री बैठा था. टक्कर में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने शंभू नस्कर को मृत घोषित कर दिया. वह साल्टलेक के एफई ब्लॉक के 11 नंबर मकान में रहता था. जबकि हादसे में मारे गये अरिंदम बनर्जी काशीपुर इलाके का रहनेवाला था. सिंथी की रहनेवाली मिनती नंदी और बारानगर की सुश्री अधिकारी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि बस की गति तेज होने के कारण यह हादसा हुआ है. विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने घातक बस और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है.