28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा बैद्यनाथ रामायण भक्त मंडल का सुंदरकांड पाठ

कोलकाता. बाबा बैद्यनाथ रामायण भक्त मंडल कोलकाता की ओर से रविवार को सेंट्रल एवेन्यू स्थित राम मंदिर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंडल के मुख्य संरक्षक राममनोहर सिंह, रवीन्द्र सिंह, सचिव रानिष तिवारी, छोटू मिश्रा, संयोजक आनंद ओझा और हरेन्द्र दुबे, योगेश राज उपाध्याय, राजेश सिन्हा, साहित्याकार डॉ प्रेम […]

कोलकाता. बाबा बैद्यनाथ रामायण भक्त मंडल कोलकाता की ओर से रविवार को सेंट्रल एवेन्यू स्थित राम मंदिर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंडल के मुख्य संरक्षक राममनोहर सिंह, रवीन्द्र सिंह, सचिव रानिष तिवारी, छोटू मिश्रा, संयोजक आनंद ओझा और हरेन्द्र दुबे, योगेश राज उपाध्याय, राजेश सिन्हा, साहित्याकार डॉ प्रेम शंकर त्रिपाठी, पूर्णिमा कोठारी, सन्नी राय, मुन्ना राय, पप्पू दुबे, महावीर मिश्र के साथ सैकड़ों भक्तों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. संयोजक आनंद ओझा ने बताया कि यह कार्यक्रम 24-25 दिसंबर को देवघर में होने वाले अखंड रामायण के ध्यानार्थ आयोजन किया गया. सुंदरकांड के अंत में संस्था के दो बच्चों अभिषेक ओझा और गुंजन ओझा का जन्म दिवस पालन किया गया.

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के मुख्य संरक्षक राममनोहर सिंह ने भक्तों से 24 दिसंबर को देवघर चलने का आग्रह करते हुए कहा कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा से हमें लोगों की सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ है. इस दौरान श्री सिंह ने संस्था के भक्तों को 24 दिसंबर को देवघर चलने का न्योता दिया. संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों में भक्ति भावना को जागृत करना है.

इस अवसर पर संस्था के संयोजक आनंद ओझा ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ रामायण भक्त मंडल एक शुद्ध रूप से भगवत भक्ति की संस्था है. इसका मुख्य उद्देश्य भगवान के प्रति भक्तों के अनुराग को गहरा करना है. श्री ओझा ने कहा कि संस्था के कार्यक्रमों के दिन पड़नेवाले बच्चों के जन्म दिवस को संस्था द्वारा पालन किया जायेगा. देवघर में आयोजिक कार्यक्रम के दिन भी इसका पालन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें