कोलकाता. विभिन्न तरह की स्वर्ण स्कीम के जरिये बाजार में निवेशकों के पास से आनुमानित 17 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार स्वर्ण व्यापारी अर्जुन सेन (56), अनिर्वान सेन (35) और अनिरुद्ध सेन (25) ने व्यापार में नुकसान होने के कारण निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने का कारण बताया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस हिरासत में तीनों ने बताया है कि गोल्ड में निवेश में उन्हें काफी नुकसान हुआ है.
इसके कारण वे निवेशकों के रुपये लौटा पाने में असमर्थ हैं. उन्होंने बताया कि न्यू अलीपुर, गरियाहाट व रासबिहारी में उनका शोरूम है, जो बंद स्थिति में हैं. निवेशकों के रुपये से एजेंट का कमिशन, कर्मचारियों की तनख्वाह व गोल्ड में निवेश के कारण उन्हें व्यापार में काफी क्षति पहुंची. इसके कारण वे निवेशकों के रुपये नहीं लौटा सके. पुलिस का कहना है कि अवैध तरीके से बाजार से करोड़ों रुपये वसूल कर सिर्फ इस तरह का कारण दिखा कर निवेशकों के लगभग 17 करोड़ रुपये को कोई हजम नहीं कर सकता है.
इनके दफ्तरों व दुकानों में छापामारी में कुल 10 बैंक अकाउंट का पता चला है, सभी अकाउंट गैर सरकारी बैंकों में खोले गये थे. लिहाजा तीनों से पूछताछ करने के बाद ठगे गये रुपये को कहां रखा गया है, इस बारे में पता लगाया जा रहा है.