22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी मतदाता सूची जारी करा सकते हैं संशोधन

कोलकाता. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर से मतदाता सूची बुधवार को जारी कर दी गयी. दावे और आपत्ति आदि के संशोधन के लिए 27 सितंबर तक की अवधि है. इसके बाद अगले वर्ष पांच जनवरी को पूर्ण व अंतिम मतदाता सूची जारी की जायेगी. मतदाता सूची बुधवार से ही राज्य के हर […]

कोलकाता. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर से मतदाता सूची बुधवार को जारी कर दी गयी. दावे और आपत्ति आदि के संशोधन के लिए 27 सितंबर तक की अवधि है. इसके बाद अगले वर्ष पांच जनवरी को पूर्ण व अंतिम मतदाता सूची जारी की जायेगी. मतदाता सूची बुधवार से ही राज्य के हर मतदान केंद्रों व अन्य केंद्रों के अलावा राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी की वेबसाइट पर भी होगी. मतदाता फॉर्म 8 में संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जिला कार्यालयों में हेल्पलाइन नंबर रहेगा. इसके अलावा मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 रहेगा. कोई भी मतदाता अपना नाम व पोलिंग स्टेशन के संबंध में जानकारी एसएमएस के जरिये जान सकता है. इसके लिए WB टाइप करके स्पेस देकर EC लिखें और फिर स्पेस देकर वोटर आइ कार्ड नंबर लिख कर उसे 51969 पर एसएमएस कर दें.

इसके अलावा WBELEC लिखकर स्पेस देकर वोटर आइ कार्ड नंबर लिखें और उसे 9002481874 पर भेज दें. मतदाता सूची के संबंध में अपनी शिकायत, समाधान, ऐप के जरिये भी दर्ज करा सकती है. अन्य संबंधित मामलों की शिकायत election.cliudapp.net/wb-samadhan पर की जा सकती है. बुधवार को जारी हुई मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल मतदान केंद्र 77247 हैं. कुल मतदाता 65546695 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 33877016 तथा महिला मतदाता 31668926 हैं. जबकि तृतीय लिंग के 753 मतदाता हैं. सभी मतदाताओं को एपिक कार्ड जारी किया जा चुका है और सभी की तसवीरें मतदाता सूची में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें