21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगूर मुद्दे पर वाममोरचा राज्य कमेटी की बैठक में घमसान

कोलकाता. सिंगूर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुधवार को पहली बार वाममोरचा की राज्य कमेटी की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में माकपा को वाममोरचा के घटक दलों के विरोध का सामना करना पड़ा. पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक में घटक दलों द्वारा तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा किये गये जमीन […]

कोलकाता. सिंगूर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुधवार को पहली बार वाममोरचा की राज्य कमेटी की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में माकपा को वाममोरचा के घटक दलों के विरोध का सामना करना पड़ा.
पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक में घटक दलों द्वारा तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा किये गये जमीन अधिग्रहण के फैसले का विरोध किया गया. कुछ घटक दल इस विषय पर दोबारा चर्चा के लिए प्रस्ताव लाना चा रहे थे लेकिन माकपा ने इसे खारिज कर दिया.
उधर, वाममोरचा की राज्य कमेटी की बैठक में बुधवार को कई विषयों पर चर्चा हुई. वाममोरचा के चेयरमैन विमान बोस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सिंगूर मामले में अपना फैसला सुना दिया है. ऐसे में अब राज्य सरकार को तुरंत इच्छुक व अनिच्छुक कृषकों की जमीन उन्हें लौटा देनी चाहिए. सर्वोच्च न्ययालय के फैसले के बाद इस मुद्दे पर विमान बोस किसी तरह की टिप्पणी करने से बचते दिखे.
20-27 सितंबर तक राज्यभर में वामो का विरोध-प्रदर्शन
विमान बोस ने बताया कि चुनाव के बाद वाममोरचा के कार्यकर्ताओं व नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराये जा रहे हैं. इस वजह से पार्टी के कई कार्यकर्ता घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं. इन घटनाओं के विरोध में 20-27 सितंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में बूथ व ब्लॉक स्तर तक विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. विभिन्न जिला शासकों व वीडिओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपे जायेंगे.
29 को रानी रासमणि में धरना
विमान बोस ने बताया कि मूल्य वृद्धि, मिथ्या मामलों सहित अन्य मुद्दो‍ं पर 29 सितंबर को वामपंथी कृषक संगठनों द्वारा महानगर के रानी रासमणि एवेन्यू में धरना प्रदर्शन किया जायेगा जो अपराह्न 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान माकपा व वाममोरचा के घटक दलों के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें