इस मामले की जांच को लेकर जिला पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं. इसलिए जिला पुलिस ने जांच की जिम्मेदारी सीआइडी को सौंप दी है.जलपाईगुड़ी पुलिस को उम्मीद है कि सीआइडी ही इस मामले से परदा हटा सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलपाईगुड़ी के नतुनपाड़ा निवासी अभिजीत राय अपने बेटे की स्कूल फीस जमा कराने के लिए एटीएम से पैसा निकालने गये तो उनके होश उड़ गये. खाता में एक रुपया का भी बैलेंस नहीं था, जबकि उनके पंजाब नेशनल बैंक स्थित खाते में 32 हजार पांच सौ रुपये थे.
जब वह इस मामले की शिकायत कराने थाने गये तो पता चला कि और भी कई लोग इसी प्रकार से अपने रुपये गंवा चुके हैं. उसके बाद सभी पीड़ित खाताधारकों तथा बैंक की ओर से भी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. बैंक मैनेजर दीपक कुमार मंडल ने कहा है कि ग्राहकों के साथ ही बैंक की ओर से भी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही इस मामले की जानकारी बैंक के विरष्ठ अधिकारियों को भी दी गयी है.पुलिस भी आयी थी. इधर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने कहा है कि पुलिस इसकी जांच कर रही है. एक विशेष जांच टीम का भी गठन किया गया है. यह कोई अंतरराष्ट्रीय अपराध का मामला लग रहा है. इसलिए सीआइडी से जांच की गुजारिश की गयी है. सीआइडी इस मामले में चाहे तो जिला पुलिस की मदद भी कर सकती है या स्वतंत्र रूप से भी जांच कर सकती है. उन्हें उम्मीद है कि सीआइडी इस मामले से परदा उठा देगी.