पहली कॉल रात एक बजकर 15 मिनट पर लालबाजार कंट्रोल रूम में एक व्यक्ति ने की और जानकारी दी कि अरशद नाम का एक व्यक्ति, जो मानव बम है, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने वाला है. लालबाजार ने धमकी की सूचना फौरन विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट को दी. रात से ही एयरपोर्ट पर हाई अलार्ट जारी हो गया. एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी सीआइएसएफ और पुलिस ने एयरपोर्ट के अंदर और बाहर जोरदार तलाशी अभियान चलाया. यात्रियों और उनके सामानों की जांच बढ़ा दी गयी. एयरपोर्ट के बाहर 10 मिनट से ज्यादा किसी भी वाहन के खड़ा होने पर रोक लगा दी गयी. एयरपोर्ट की इंच-इंच की तलाशी लेने के लिए सीआइएसएफ के बम निरोधी दस्ते ने स्नीफर डॉग की मदद ली, लेकिन पूरी रात तलाशी अभियान के बावजूद एयरपोर्ट के आसपास और अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. सुबह साढ़े नौ बजे विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में तीसरा धमकी भरा फोन आया. फोन पर इस बार कारगो विमान को उड़ाने की धमकी दी गयी. फोन पर बताया गया कि कारगो विमान के अंदर विस्फोटक रखा हुआ है.
विस्फोटक से विमान को उड़ा दिया जायेगा, फिर स्नीफर डॉग से कारगो विमान की तलाशी ली गयी. कुुछ नहीं मिला. लालबाजार सूत्र के मुताबिक, रात को आये दोनों फोन में एक कोलकाता और दूसरा गुवाहाटी का नंबर पाया गया है. जबकि सुबह आये फोन नंबर की जांच के बाद उसे डानकुनी अंचल का पाया गया. पुलिस ने वहां अभियान चलाकर अरूनाभ सिंह नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.