Advertisement
सेवा के लिए रेलकर्मी को राष्ट्रपति पुरस्कार
खड़गपुर : समाजसेवा को अपना कर्म-धर्म मानने वाले रेल कर्मी और सेंट जोंस एम्बुलेंस के कर्मी असीम नाथ को वर्ष 2015-16 के लिये राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया. इस मौके पर रविवार को खड़गपुर शहरवासियों, रेल कर्मियों और सेंट जोंस एम्बुलेंस के सदस्यों ने बड़े गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया और बधाई दी. […]
खड़गपुर : समाजसेवा को अपना कर्म-धर्म मानने वाले रेल कर्मी और सेंट जोंस एम्बुलेंस के कर्मी असीम नाथ को वर्ष 2015-16 के लिये राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया. इस मौके पर रविवार को खड़गपुर शहरवासियों, रेल कर्मियों और सेंट जोंस एम्बुलेंस के सदस्यों ने बड़े गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया और बधाई दी.
असीम नाथ दिल्ली से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पुरस्कार लेकर गुरुवार को खड़गपुर शहर पहुंचे थे, लेकिन रविवार को उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. असीम नाथ खड़गपुर डीआरएम कार्यालय में कार्यरत हैं और पिछले 20 वर्षों से सेंट जोंस एम्बुलेंस से जुड़े हैं. असीमनाथ और उनकी टीम ने कुंभ मेला, रथ मेला, ओड़िशा में सुपर भाई को लॉन, ट्रोरनेटो से लेकर सरडिहा में हुये ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्घटना में लोगों की सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. राष्ट्रपति पुरस्कार पाकर असीम नाथ का कहना है कि इन पुरस्कार पर मेरा हक नहीं, बल्कि इस पर पूरे बंगाल वासियों का हक है, जिन्होंने अपने दु:ख, दर्द का हिस्सा मुझे बनने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement