Advertisement
मदर हाउस में उत्सव का माहौल
विशेष प्रार्थना सभा व मोमबत्ती जला कर मना मदर टेरेसा को संत घोषित पर जश्न कोलकाता. वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत घोषित कर एक नये अध्याय की शुरुआत कर दी. वेटिकन सिटी में हुए इस कार्यक्रम की आेर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई थीं, पर सबसे अधिक उत्साह मदर […]
विशेष प्रार्थना सभा व मोमबत्ती जला कर मना मदर टेरेसा को संत घोषित पर जश्न
कोलकाता. वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत घोषित कर एक नये अध्याय की शुरुआत कर दी. वेटिकन सिटी में हुए इस कार्यक्रम की आेर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई थीं, पर सबसे अधिक उत्साह मदर टेरेसा के शहर कोलकाता में था. महानगर स्थित मदर हाउस में उत्सव जैसा माहौल था.
सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग यहां इकट्ठा होने लगे थे. इनमें बड़ी संख्या श्रद्धालुआें में बड़ी संख्या में विदेशी भी थे. मिशिनरीज ऑफ चैरेटी के मुख्यालय मदर हाउस में तीन बड़ी टीवी स्क्रीन लगायी गयी थीं, जिसके द्वारा सैकड़ों नन और मदर के अनुयायियों ने वेटिकन सिटी में आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण देखने का सुनहरा मौका हासिल किया. एक अन्य स्क्रीन मदर हाउस के बाहर आम जनता के देखने के वास्ते लगायी गयी थी. जैसे ही पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत घोषित किया, मदर हाउस में मौजूद नन व श्रद्धालुआें ने इस घोषणा का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया.
नन और वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे और कोलकाता की महान टेरेसा के नारे लगाने लगे. इस अवसर पर मदर हाउस में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें दुनिया के विभिन्न देशों से आये बड़ी संख्या में विदेशियों सहित सैकड़ों श्रद्धालुआें ने हिस्सा लिया. रविवार सुबह से ही मदर हाउस के दरवाजे जनता के लिए खोल दिये गये थे. सवेरे से ही लोग मदर हाउस स्थित मदर की कब्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे थे. वहां मौजूद नन लगातार धार्मिक गीत गुनगुना रही थीं. उनके हाथों में फूल थे आैर वह मोमबत्ती जला कर इस कार्यक्रम का जश्न मना रही थीं.
मदर हाउस के माहौल में खुशी, उत्साह के साथ-साथ धार्मिक भावना भी उजागर हो रही थी. मिशनरीज ऑफ चैरेटी की सहायक जनरल सिस्टर मेरी लायसा ने कहा कि यह आनंद, कृतज्ञता एवं बहुत-बहुत आशीर्वाद का दिन है. मिशनरीज ऑफ चैरेटी ने इस समारोह को मदर के गरीबों के लिए आैर अधिक काम करने के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लक्ष्य के रूप में परिवर्तित करने का फैसला किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement