कोलकाता. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पश्चिम बंगाल में कोई खास असर नहीं रहा. इस दौरान सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों से लगभग 270 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया. सरकारी तथा अन्य कार्यालयों में कामकाज सामान्य रहा. सार्वजनिक क्षेत्र की परिवहन सेवाएं और निजी बसें, ट्राम, मेट्रो, ट्रेन सेवाएं सुचारू रहीं. यह दावा तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने किया है. उन्होंने कहा कि अधिकतर दुकानें और बाजार खुले रहे, हालांकि सभी बैंकों में काम नहीं हुआ. लोगों ने बंद को खारिज कर दिया.
श्री चटर्जी के अनुसार बंद समर्थकों ने दो बसों को नुकसान पहुंचाया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में करीब 270 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में सिलीगुडी के मेयर अशोक भट्टाचार्य तथा दार्जीलिंग जिला वाम मोरचा के संयोजक जिवेश सरकार शामिल हैं.
तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा मंत्री ब्रात्य बसु ने हडताल को विफल करने के लिए सडकों पर चल रहे लोगों को धन्यवाद के साथ गुलाब के फूल दिये. पुलिस ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में हल्की-फुल्की झड़प की खबर है, लेकिन हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. एक सप्ताह की इटली और जर्मनी की यात्रा पर गयीं मुख्यमंत्री ने दुबई से बयान जारी कर बंद को विफल करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. वहीं ट्रेड यूनियनों ने नैतिक जीत का दावा किया है.