22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: दो सितंबर की हड़ताल के समर्थन में 17 वामपंथी दलों ने निकाली रैली, हड़ताल सफल बनाने की अपील की

कोलकाता : केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन समूह द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर दो सितंबर को बुलायी गयी एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में माकपा समेत 17 वामपंथी दलों ने बुधवार को महानगर में रैली व सभा आयोजित की. रैली उत्तर व दक्षिण कोलकाता के दो इलाकों से निकाली गयी जो राजा सुबोध […]

कोलकाता : केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन समूह द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर दो सितंबर को बुलायी गयी एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में माकपा समेत 17 वामपंथी दलों ने बुधवार को महानगर में रैली व सभा आयोजित की. रैली उत्तर व दक्षिण कोलकाता के दो इलाकों से निकाली गयी जो राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर के निकट समाप्त हुई.

राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर में आयोजित सभा में राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु समेत कई आला वामपंथी नेता मौजूद रहे. सभा के दौरान विमान बसु ने तृणमूल सरकार पर हड़ताल को प्रभावित करने का आरोप लगाया. आरोप के अनुसार, श्रमिकों हित के लिए बुलायी गयी हड़ताल को प्रभावित करने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्ववाली तृणमूल सरकार धमकी दे रही है. खासकर सरकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है.

हड़ताल भाजपा नीत केंद्रीय सरकार की नीतियों के खिलाफ व श्रमिकों की 12 सूत्री मांगों के पक्ष में बुलायी गयी है. ऐसे में हड़ताल का विरोध करने से तृणमूल सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बसुु ने कहा कि 17 वामपंथी दल महंगाई पर अंकुश लगाने, श्रमिकों का न्यूनतम मासिक वेतन 18 हजार रुपये किये जाने, श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, रोजगार की उचित व्यवस्था कराने, ठेका प्रथा समाप्त करने समेत श्रमिकों की 12 सूत्री मांगों के पक्ष में हैं. अन्य वामपंथी दलों के नेताओं ने भी प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए लोगों से निवेदन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें