इस घटना की चारों आेर निंदा हो रही है. अब राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री चटर्जी ने कहा कि अपराधी जिस दल के भी हों, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अगर तृणमूल कांग्रेस का कोई नेता या कार्यकर्ता इस घटना में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि घटना की सीसीटीवी की सीडी कॉलेज प्रबंधन से मांगी गयी है. सीसीटीवी में जिन्हें देखा गया है, पुलिस उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. शिक्षकों पर हाथ उठाने की घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी. श्री चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अन्य दलों से अलग है. आरोप सही पाये जाने पर हमारी सरकार ने तृणमूल के पार्षद व विधायक तक को जेल भेज दिया. तृणमूल कांग्रेस ने अन्य किसी भी दल से अधिक अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. पर इसके साथ ही शिक्षा मंत्री का मानना है कि इस प्रकार की घटनाआें को रोकने के लिए सभी को प्रयास करना होगा. संयुक्त प्रयास के बगैर समस्या का समाधान नहीं होगा. हमारे दल में जो हमारी बात नहीं सुनेंगे, उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा.