Advertisement
बेसहारा बुजुर्गों की मदद करना बड़ा काम : चिरंजीत
कोलकाता. बेसहारा व्यक्ति की मदद करना एवं समय पर किसी के काम आना बहुत बड़ी बात है. दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो मूलभूत जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे बुजुर्ग और बच्चों की सहायता करना सच्ची मानवता है. इस मामले में विद्यानगर प्रयास संस्था एक अच्छा काम कर रही है. […]
कोलकाता. बेसहारा व्यक्ति की मदद करना एवं समय पर किसी के काम आना बहुत बड़ी बात है. दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो मूलभूत जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे बुजुर्ग और बच्चों की सहायता करना सच्ची मानवता है. इस मामले में विद्यानगर प्रयास संस्था एक अच्छा काम कर रही है.
ये बातें संस्था द्वारा आयोजित सहभागिता व अनुदान-कार्यक्रम में विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती ने कहीं. उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज के लिए यह संस्था एक आशा की किरण है. संस्था की सचिव मीता चटर्जी ने बताया कि 12 सालों से दक्षिण 24 परगना के गांवों में संस्था कई सामाजिक कार्य कर रही है. इसमें गरीब बेसहारा बुजुर्गों के लिए भोजन व चिकित्सा सेवा मुख्य है. संस्था के 50 कार्यकर्ता सक्रिय रहते हैं. आने वाले समय में पुजाली, बाटानगर में एक वृद्धाश्रम, ईएम बाइपास में अनाथ बच्चों के लिए स्कूल, अनाथालय, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, वृद्धाश्रम, एक मंदिर का निर्माण करने की योजना है.
कार्यक्रम में एक आर्ट वर्कशॉप, पेन्टिंग व पिछड़े तबके की महिलाओं द्वारा तैयार हस्तशिल्प साड़ी की प्रदर्शनी लगायी गयी. मौके पर चंद्र कुमार बोस, कलाकार बादल पाल, कुशल मुखर्जी, सुजीत कुमार घोष, तापस भट्टाचार्य उपस्थित रहे. प्रदीप चक्रवर्ती व उत्सव चटर्जी जैसे कलाकारों ने अपनी कलाकृतियां संस्था को अनुदान में दी. इन कलाकृतियों और प्रदर्शनी से संग्रहित धनराशि कल्याणकारी कार्यों में लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement