28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस में आज हंगामे के आसार

विपक्ष करेगा विरोध कांग्रेसी देंगे धरना डेंगू व केंद्रीय अवहेलना पर भी होगी चर्चा कोलकाता. विधानसभा में सोमवार को राज्य का नाम बदलने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम ‘बंगाल’ व ‘बंगो’ करने का प्रस्ताव दिया है. इसके मद्देनजर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. हालांकि इस […]

विपक्ष करेगा विरोध कांग्रेसी देंगे धरना
डेंगू व केंद्रीय अवहेलना पर भी होगी चर्चा
कोलकाता. विधानसभा में सोमवार को राज्य का नाम बदलने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम ‘बंगाल’ व ‘बंगो’ करने का प्रस्ताव दिया है. इसके मद्देनजर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. हालांकि इस सत्र में जीएसटी विधेयक पर भी चर्चा होनी थी, लेकिन अंतिम समय में इसे टाल दिया गया. विपक्षी दल कांग्रेस, वाम मोरचा और भाजपा ने राज्य के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव का विरोध करने का निर्णय लिया है. कांग्रेस ने राज्य सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ सुबह 10 बजे से 10.55 बजे तक विधानसभा स्थिति अंबेडकर मूर्ति के समक्ष धरना देने और सत्याग्रह करने की घोषणा की है. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि राज्य परिवर्तन का मुद्दा काफी संवेदनशील है.
मुख्यमंत्री अपनी इच्छा के अनुसार राज्य का नाम बदलना चाहती हैं. इससे समस्या उत्पन्न हो सकती है. राज्य का नाम परिवर्तन करने के पहले बुद्धिजीवियों, इतिहासविदों और आमलोगों की रायशुमारी जरूरी है. इसके लिए राज्य सरकार एक आयोग का गठन करे. आयोग इस मुद्दे पर लोगों की राय ले. माकपा और भाजपा ने भी नाम परिवर्तन के मुद्दे का विरोध करने की घोषणा की है. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल नाम के साथ बंगाल के विभाजन का दर्द छिपा है.
लेकिन राज्य सरकार इस दर्द को मिटाना चाहती है. माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती का कहना है कि सरकार ने यह प्रस्ताव बिना सोचे समझे लाया है. हमने सिंगुर अधिग्रहण विधेयक का भी विरोध किया था, क्योंकि यह राज्य के हित में नहीं था. यह प्रस्ताव भी राज्य के हित में नहीं है. केंद्रीय अवहेलना के मुद्दे पर भी तृणमूल पर भाजपा, कांग्रेस और माकपा निशाना साध रही है. माकपा और कांग्रेस तृणमूल एवं मोदी के बीच सांठगांठ और भाजपा राज्य सरकार पर केंद्रीय अनुदान की राशि खर्च नहीं करने का आरोप लगा रही है. सोमवार को विपक्ष द्वारा लाये गये डेंगू के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें