कोलकाता: प्रेम में धोखा खाने पर एक युवक ने शुक्रवार दोपहर अपनी कथित प्रेमिका पर एसिड फेंक दिया. घटना में महिला के साथ वहां मौजूद उसका बेटा और बेटे का दोस्त भी एसिड की चपेट में आ गये. तीनों को झुलसी हालत में अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना निमता थाना अंतर्गत बिराटी स्टेशन […]
कोलकाता: प्रेम में धोखा खाने पर एक युवक ने शुक्रवार दोपहर अपनी कथित प्रेमिका पर एसिड फेंक दिया. घटना में महिला के साथ वहां मौजूद उसका बेटा और बेटे का दोस्त भी एसिड की चपेट में आ गये. तीनों को झुलसी हालत में अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना निमता थाना अंतर्गत बिराटी स्टेशन के एक नंबर प्लटेफार्म के नजदीक एक बस्ती की है. घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की. निमता थाने की पुलिस ने उसे लोगों से छुड़ा कर आरजी कर अस्तपाल में भरती कराया है.
क्या है घटना : बताया जाता है कि गीता कमाल (28) व दिलीप कर्मकार (35) के बीच कुछ समय से अवैध संबंध चल रहा था. दिलीप अाभूषण करीगर है.
वह बिराटी में सोने की दुकान में काम करता है. वहीं, गीता का पति मंटू कमाल रंग मिस्त्री है. आरोप है कि गीता कुछ दिनों से दिलीप को नजरअंदाज कर रही थी. अपनी उपेक्षा से दिलीप काफी परेशान था. शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे वह गीता के घर आया. दोनों में बहस होने लगी. उत्तेजित होकर दिलीप ने गीता के चेहरे पर एसिड फेंक दिया, लेकिन वह हट गयी.
एसिड उसकी पीठ और पिछले हिस्से को छूते हुए वहां खेल रहे बच्चों पर जा गिरा. घटना में गीता, उसका बेटा और एक और बच्चा झुलस गये. तीनों की चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. उन्होंने दिलीप को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की. निमता थाना की पुलिस ने मौके से उसे बचाया. उसे गंभीर हालत में आरजी कर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, गीता, उसके बेटे और उसका दोस्त अस्पताल में भरती हैं.