Advertisement
पुलिस की तत्परता से नाबालिग मिलीं
हरियाणा व मथुरा में हुई छापेमारी नाबालिगों को बेचने के आरोप में पांच महिला सहित नौ गिरफ्तार हावड़ा. संकराइल थाने की पुलिस की तत्परता से तीन नाबालिगों को मथुरा व हरियाणा के विभिन्न जगहों से बरामद किया गया है. इन लड़कियों को बेचने के आरोप में पुलिस ने पांच महिला सहित कुल नौ लोगों को […]
हरियाणा व मथुरा में हुई छापेमारी
नाबालिगों को बेचने के आरोप में पांच महिला सहित नौ गिरफ्तार
हावड़ा. संकराइल थाने की पुलिस की तत्परता से तीन नाबालिगों को मथुरा व हरियाणा के विभिन्न जगहों से बरामद किया गया है. इन लड़कियों को बेचने के आरोप में पुलिस ने पांच महिला सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
इन सभी आरोपियों को लेकर संकराइल पुलिस ट्रेन मार्ग से हावड़ा के लिए रवाना हो चुकी है. पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने बताया कि संकराइल थाना के एसआई पलास चंद्र विश्वास के नेतृत्व में एक टीम यहां से रवाना हुई थी. हरियाणा व मथुरा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी जहां से तीन नाबालिग को हिफाजत में लिया गया व नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
क्या है घटना
20 जुलाई, 2016 को संकराइल थाना अंतर्गत मानिकपुर इलाके से एक नाबालिग लापता हो गयी. परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पुलिस को पता चला कि संकराइल के राजगंज दो नंबर गेट पर किशोरी को बेचा गया है और माफिजा बीवी शाह इसमें शामिल है. पुलिस ने माफिजा को गिरफ्तार कर लिया. माफिजा को साथ लेकर पुलिस संकराइल के राजगंज पहुंची. यहां पुलिस को दूसरी नाबालिग हाथ लगी.
उसे भी यहां बेचने के लिए लाया गया था. यहां से पुलिस ने साइरून अंसारी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को पता चला कि मानिकपुर से लापता हुई नाबालिग को दिल्ली में बेचा गया है. संकराइल थाना के दारोगा पलास चंद्र दास और महिला पुलिस पियाली घोष के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई. स्थानीय पुलिस की मदद से हरियाणा के पलवा व मथुरा के कशीकला इलाके में छापेमारी की गयी. दोनों जगहों पर छापेमारी करने के बाद मानिकपुर से लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने अपनी हिफाजत में ले लिया. पुलिस ने मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को हावड़ा लाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement