27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदारमनि में फोर्ड व बीएमडब्ल्यू में टक्कर, तीन छात्रों की मौत

बीच पर तेज रफ्तार में चला रहे थे गाड़ी समुद्र तट पर वाहन चलाने पर है रोक कोलकाता/हल्दिया : रोक के बावजूद मंदारमनि समुद्र तट (बीच) पर रविवार सुबह तेज रफ्तार फोर्ड और बीएमडब्ल्यू गाड़ी में भीषण भिड़ंत होने से कोलकाता के तीन कॉलेज छात्रों की मौत हो गयी. इनकी पहचान वैभव सांडिल्य (21) निवासी […]

बीच पर तेज रफ्तार में चला रहे थे गाड़ी
समुद्र तट पर वाहन चलाने पर है रोक
कोलकाता/हल्दिया : रोक के बावजूद मंदारमनि समुद्र तट (बीच) पर रविवार सुबह तेज रफ्तार फोर्ड और बीएमडब्ल्यू गाड़ी में भीषण भिड़ंत होने से कोलकाता के तीन कॉलेज छात्रों की मौत हो गयी. इनकी पहचान वैभव सांडिल्य (21) निवासी 12 जी हाइलैंड वुड रोड, न्यूटाउन, सूरज दास गुप्ता (20) निवासी अजयनगर न्यूटाउन और शिवराज नष्कर (21) निवासी बेलियाघाटा के रूप में हुई है.
तीनों एमिटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी थे. हादसे में बीएमडब्ल्यू चालक एक युवक घायल हुआ है. वाहन में सवार नहीं रहने के कारण तीन युवक बच गये.
जानकारी के अनुसार, दीपेश रंजन नाम का युवक बीएमडब्ल्यू गाड़ी चला रहा था, जबकि उसके तीन साथ समुद्र तट पर खड़े थे. बैभव, सूरज व शिवराज फोर्ड में सवार थे. सुबह 5.25 बजे फोर्ड और बीएमडब्ल्यू में भिड़ंत हो गयी. एक होटल के सुरक्षाकर्मी आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे. पुलिस भी जल्द ही आ गयी. फोर्ड गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. गाड़ी को काट कर तीन लोगों को निकाला गया. तब तक फोर्ड सवार तीनों विद्यार्थियों की मौत हो चुकी थी.
बीएमडब्ल्यू के चालक दीपेश ने कहा कि उसके तीन दोस्त समुद्र तट पर खड़े होकर होटल खोज रहे थे. वह गाड़ी चला रहा था. उसकी गाड़ी धीरे ही चल रही थी, लेकिन फोर्ड गाड़ी तेज गति में चलने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और उसकी गाड़ी को बायीं ओर धक्का मारा और पलट गयी. मंदारमनि थाने की पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर बीएमडब्ल्यू से आये चारों लोगों को हिरासत में लिया है. हादसे की खबर पाकर मृत वैभव व सूरज के परिजन मंदारमनि पहुंच गये. सूरज के पिता रबीन दासगुप्ता ने कहा कि दोस्तों के घर जाने के नाम पर उसका बेटा घर से निकला था. इसके बाद यह हादसा हुआ. वैभव की मां और चाची मौके पर पहुंचीं. कांथी की एसडीपीओ इंदिरा मुखर्जी का कहना है कि रविवार तड़के की घटना है. उस वक्त समुद्र तट पर पर्यटक कम थे.
दोनों वाहनों की रफ्तार तेज रहने के कारण यह घटना घटी. इसके अलावा सभी युवक नशे में थे. डीएम रश्मि कमल ने कहा कि समुद्र तट पर वाहन नहीं चलाने के लिए कहा गया है. होटल या तट पर जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता भी तैयार किया जा रहा है, लेकिन रास्ते का काम पूरा नहीं होने पर स्थानीय लोगों के लिए यातायात के लिए समुद्र तट का रास्ता खुला रखा गया है. रास्ता तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है.
क्षेत्र के विधायक तथा दीघा-शंकरपुर विकास परिषद के वाइस चेयरमैन अखिल गिरि ने कहा कि निगरानी नहीं होने और नशे में गाड़ी चलाने की वजह से भी दुर्घटना हुई है. निगरानी का अभाव स्पष्ट है. पुलिस व प्रशासन को समुद्र तट पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए कहा गया है. हालांकि स्थानीय होटल व्यवसायियों के मुताबिक, मंदारमनि के अधिकांश होटलों का गेट समुद्र की ओर है. वैकल्पिक रास्ता तैयार होने पर भी होटल में आने के लिए समुद्र तट से ही गाड़ी चलाना होगी.
गत वर्ष मंदारमनि में पैरासेलिंग करते वक्त हादसे में मुर्शिदाबाद के युवक तरुण घोष की मौत हुई थी. इसके बाद से प्रशासन ने तट पर गाड़ी चलाने पर पाबंदी लगा दी थी. स्थानीय होटल व्यवसायियों तथा स्थानीय लोगों की मांग के तहत वैकल्पिक रास्ता तैयार करने का भी काम शुरू हुआ. लेकिन विभिन्न जटिलताओं की वजह से अभी भी यह काम पूरा नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें