28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री का भाजपा विरोध सिर्फ ढोंग : मन्नान

कोलकाता : कांग्रेस विधायक व विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा के विरोध का ढोंग करने का आरोप लगाया है. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने हमेशा ही भाजपा का साथ दिया है. पूर्व में जब कांग्रेस के जीएसटी बिल का भाजपा […]

कोलकाता : कांग्रेस विधायक व विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा के विरोध का ढोंग करने का आरोप लगाया है. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने हमेशा ही भाजपा का साथ दिया है.
पूर्व में जब कांग्रेस के जीएसटी बिल का भाजपा के साथ मिलकर विरोध किया, तो फिर भाजपा द्वारा लाये गये बिल का समर्थन. बांग्लादेश के साथ तीस्ता करार के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वह बांग्लादेश नहीं गयीं, लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह चली गयीं और करार कर लिया. यही, छीटमहल के करार के वक्त भी देखने को मिला. वह जानती हैं कि चिटफंड और नारदा के मामले में उन्हें नरेंद्र मोदी के समर्थन की जरूरत होगी, इसलिए ही वह भाजपा का समर्थन कर रही हैं. दरअसल नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी दोनों ही विज्ञापनों की सरकार चलाते हैं. अब ममता बनर्जी भाजपा के विरोध के नाम पर नाटक कर रही हैं.
यदि तृणमूल सचमुच भाजपा का का विरोध कर रही है, तो उसे ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल होना चाहिए. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होेंने यह भी कहा कि तृणमूल मालदा जिला परिषद के कब्जे की बात कह रही है, लेकिन वह जनता की राय नहीं होगी, क्योंकि वहां से उसके नेताओं को जनता ने नहीं चुना है. इधर श्रीरामपुर में अब्दुल मन्नान के डेंगू पीड़ित के घर जाने पर विरोध किये जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि विरोध करनेवाला तृणमूल का नेता था. यह विरोध राजनीति से प्रेरित था.
ट्वीटर विवाद की हो रही आंतरिक जांच : राजीव गांधी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से विवादास्पद बयान पोस्ट होने के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस आधिकारिक जांच करेगी. कांग्रेस विधायक व विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने बताया कि कांग्रेस के नाम पर कई हैंडल हैं, जिनमें से कुछ औपचारिक नहीं हैं. हालांकि जो पोस्ट हुआ, उसकी जांच आंतरिक तौर पर की जा रही है. एक प्रश्न के जवाब में उनका कहना था कि उक्त बयान से पंजाब के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि पंजाब के लोग समझदार हैं और वह समझते हैं यह एक षडयंत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें