Advertisement
युवक ने इच्छा मृत्यु की लगायी गुहार, विधायक ने की मदद की पेशकश
हावड़ा. उलबेड़िया थाना अंतर्गत हाटग्राम में रहनेवाले एक बीमार युवक ने सरकार से इच्छा मृत्यु की गुहार लगायी है. घटना की खबर पाकर विधायक पुलक राय उसके घर पहुंचे व अपनी देखरेख में उसे उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया. विधायक श्री राय ने कहा कि फिलहाल यहां के डॉक्टर उसका इलाज करेंगे. उसे हरसंभव […]
हावड़ा. उलबेड़िया थाना अंतर्गत हाटग्राम में रहनेवाले एक बीमार युवक ने सरकार से इच्छा मृत्यु की गुहार लगायी है. घटना की खबर पाकर विधायक पुलक राय उसके घर पहुंचे व अपनी देखरेख में उसे उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया. विधायक श्री राय ने कहा कि फिलहाल यहां के डॉक्टर उसका इलाज करेंगे. उसे हरसंभव मदद की जायेगी.
जानकारी के अनुसार, तारक दास डेल्टा जूट मिल में मजदूर था. पिछले वर्ष 29 मई को मिल में वह एक हादसे का शिकार हो गया. उसकी पीठ में चोट लगी. उसे पहले उलबेड़िया इएसआइ व बाद में कोलकाता के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया. तारक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने उसका गलत इलाज कर दिया. पीठ के ऑपरेश्न के बजाय उसके पेट का ऑपरेश्न कर डाला. वहीं से उसकी तबीयत बिगड़ती चली गयी. घर में पिता विकलांग हैं.
बड़ा भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त है. आर्थिक हालत बेहद तंग है. वह अपने घर का कमानेवाला इकलौता सदस्य था, लेकिन पिछले एक वर्ष से वह बिस्तर पर पड़ा है. उसके पूरे बदन में असहनीय दर्द रहता है. शुरुआत में उसने स्थानीय डॉक्टरों से इलाज करायी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह अब इलाज करा पाने में असमर्थ है. जीवन से तंग आकर उसने उलबेड़िया एसडीओ से इच्छा मृत्यु की गुहार लगायी है. पुलक राय ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उसे कोलकाता में दाखिल कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement