हावड़ा: स्कूल में जबरन घुस रहे मनचलों को रोकना दरबान को महंगा पड़ा. मनचलों ने दरबान की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना शिवपुर के शालीमार हिंदी हाइस्कूल की है. इसकी शिकायत थाने में करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से नाराज स्थानीय लोगों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. इसके बाद छात्रा-छात्राओं के साथ मिलकर जीटी रोड को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद अवरोध हटा. इसके बाद स्कूल में पढ़ाई शुरू हुई.
स्कूल के टीचर इंचार्ज उमराव कहार ने बताया कि अक्सर कुछ मनचले स्कूल में जबरन घुसने की कोशिश करते हैं. थाने में शिकायत किये जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है.
सोमवार दोपहर स्कूल शुरू होने के दौरान कुछ मनचले स्कूल के अंदर जबरन घुसने की कोशिश करने लगे. स्कूल के दरबान शेख शराफत अली ने मनचलों को नहीं घुसने दिया.
मनचलों ने दरबान को जान से मार डालने की धमकी देकर चले गये. मंगलवार की रात काजीपाड़ा मोड़ पर घर जाने के दौरान कुछ युवकों ने शेख शराफत अली पर हमला कर दिया. हमले में वह बुरी तरह जख्मी हुआ. हावड़ा जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद उसने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी. बुधवार सुबह यह खबर स्थानीय लोगों को मिली. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर गुस्साये लोगों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. इस बीच छात्रा-छात्राएं भी पहुंचे. स्थानीय लोगों के साथ-साथ छात्रा-छात्राओं ने भी पथावरोध शुरू कर दिया. मौके पर स्थानीय पार्षद सैकत चौधरी भी पहुंचे. पथावरोध की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के आश्वासन के बाद पथावरोध हटाया गया. आखिरकार, एक घंटे देर से क्लास शुरू हुआ.