21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीरामपुर के डेंगू मरीज की कोलकाता के अस्पताल में मौत

हुगली/कोलकाता. श्रीरामपुर नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के कुमारजोला निवासी असित दास की मौत डेंगू से हो गयी. जानकारी के अनुसार, आठ अगस्त से युवा असित दास तेज बुखार से पीड़ित थे. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए कोन्ननगर के एक निजी अस्पताल में भरती करवाया. हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने मरीज को कोलकाता के […]

हुगली/कोलकाता. श्रीरामपुर नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के कुमारजोला निवासी असित दास की मौत डेंगू से हो गयी. जानकारी के अनुसार, आठ अगस्त से युवा असित दास तेज बुखार से पीड़ित थे. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए कोन्ननगर के एक निजी अस्पताल में भरती करवाया. हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने मरीज को कोलकाता के इकबालपुर स्थित एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. रक्त परीक्षण में डेंगू की पुष्टि हुई है.
सरकारी अस्पतालों में उचित व्यवस्था व जगह की कमी के चलते मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है. हुगली जिला प्रशासन और नगरपालिका चाहे जो दावा करें, डेंगू पर लगाम नहीं लग पा रहा है.

श्रीरामपुर में डेंगू ने अब तक 400 लोगों को चपेट में लिया है. नगरपालिका के चार नंबर वार्ड में 20 परिवारों के लगभग 60 लोग डेंगू से पीड़ित हैं. अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बैठक के दौरान नगरपालिका के चेयरमैन व पार्षद को जमकर फटकार लगायी और डेंगू से तत्काल निपटने के निर्देश जारी किये. इसके बाबजूद डेंगू का कहर थम नहीं रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें