पुलिस को पीड़ित युवती ने बताया कि वह बेहला की रहनेवाली है. गुरुवार शाम को वह हाजरा क्रॉसिंग में ऑटो पकड़ने के लिए ऑटो की लाइन में खड़ी थी. हाजरा से बेहला जाने के लिए उसे ऑटो लेना था. उसने देखा कि एक ऑटो चालक लाइन में खड़े यात्रियों को ऑटो में बिठाने के बजाय बाहरी यात्रियों को ऑटो में बिठा रहा है.
उसने इसका विरोध किया तो चालक ने गुस्से में आकर ऑटो से उतर कर उसे जोरदार दो थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पीड़ित युवती ने शोर मचा कर पुलिस को बुलाया और शिकायत दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार करवा दिया. गिरफ्तार ऑटो चालक को शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.