27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्त होंगे 625 नये वितरक, पानागढ़ में बनेगा सबसे बड़ा एलपीजी प्लांट : प्रधान

कोलकाता : उज्जवला योजना की शुरुआत करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि जल्द ही पानागढ़ में देश के सबसे बड़ा एलपीजी प्लांट का शिलान्यास होगा. हल्दिया में भी बॉटलिंग प्लांट लगेगा. श्री प्रधान ने बताया कि अधिकारियों से कहा है कि दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल में […]

कोलकाता : उज्जवला योजना की शुरुआत करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि जल्द ही पानागढ़ में देश के सबसे बड़ा एलपीजी प्लांट का शिलान्यास होगा.
हल्दिया में भी बॉटलिंग प्लांट लगेगा. श्री प्रधान ने बताया कि अधिकारियों से कहा है कि दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल में भी एलपीजी प्लांट की स्थापना हो, जिससे वहां भी लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके. हमारी योजना है कि एलपीजी और सस्ते दर में बिके. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा टर्मिनल बनाने की योजाना है. बंगाल के घरों में धुआं रहित चूल्हा जले, इसके लिए प्रधानमंत्री ने केवल एलपीजी के लिए तीन हजार करोड़ रुपये की योजना बनायी है. इसकी शुरुआत हो चुकी है. इसे हम दो-तीन साल में ही पूरा कर लेंगे. इससे 10 हजार नये रोजगार सृजन होंगे. श्री प्रधान ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 933 वितरक हैं.
आनेवाले दिनों में और 225 वितरक हो जायेंगे. साथ ही 400 और नये वितरकों के लिए टेंडर जारी होगा. कुल मिलाकर 625 नये वितरकों को नियुक्त किया जायेगा. यानी राज्य में जल्द ही एलपीजी गैस वितरकों की संख्या 1600 हो जायेगी. वर्तमान ने राज्य में 10 रिफ्लिंग प्लांट हैं.
कोलकाता के लिए पाइप नेचुरल गैस योजना
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि जल्द ही कोलकाता के शहरी अंचलों में एक नयी योजना पाइप नेचुरल गैस (पीएनसी) की शुरुआत होने जा रही है. इस योजना के तहत पानी और बिजली की तरह ही रसोई गैस की भी सप्लाई होगी.
दो से तीन वर्षों में पीएनजी योजना शुरू हो जायेगी. इससे महानगर का प्रदूषण कम होगा. इसके लिए जगदीशपुर से हल्दिया तक गैस पाइपलाइन की कंक्रीट योजना बन कर तैयार है. केंद्र सरकार जल्द ही इसे अपने बजट से शुरू करने जा रही है. इस पाइपलाइन के लिए 40 प्रतिशत केंद्र, जबकि 60 प्रतिशत गेल खर्च करेगी. श्री प्रधान ने बताया कि इस योजना के शुरू होने से बंगाल के औद्योगिक विकास में साथ लाइफस्टाइल में भी एतिहासिक बदलाव होगा. शुरुआत में 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. पाइलपाइन की लंबाई लगभग दो हजार किलोमीटर होगी.
प्रत्येक वर्ष पांच लाख महिलाओं को निगल रहा धुआं : प्रधान
पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश की आजादी को 70 वर्ष पूरे होने को हैं. इस दौरान गरीबों के लिए बनी योजनाएं यदि सही तरह में उन तक पहुंचतीं, तो आज उनका का यह हाल नहीं होता. देश में प्रत्येक वर्ष पांच लाख महिलाएं धुआं की बलि चढ़ जाती हैं. एक घंटे तक चूल्हा के सामने बैठनेवाली एक गृिहणी 400 सिगरेट के बराबर अपने शरीर में धुआं लेती हैं.
बंगाल में 82 लाख घरों में ही गैस कनेक्शन
श्री प्रधान ने कहा कि बंगाल में करीब नौ करोड़ 15 लाख घर हैं. केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से पहले मात्र 82 लाख घरों में ही एलपीजी कनेक्शन पहुंचा था. भाजपा के सत्ता में आने के दो वर्ष के अंदर 28 लाख और घरों को एलपीजी कनेक्शन मिला. हमारा लक्ष्य राज्य के 85 प्रतिशत घरों में गैस उपलब्ध करना है. आज बंगाल में 51 फीसदी लोगों के पास ही एलपीजी है.
यानी एक करोड़ 10 लाख लोगों के घर में गैस है. जो चूल्हा कांग्रेस के कार्यकाल में 4500 रुपया में मिलता था, उसे हमने वितरकों के साथ बैठकर 3200 रुपये में करवाया है. इस 3200 रुपये में से 1600 केेंद्र सरकार वहन कर रही, जबकि शेष 1600 रुपये उनकी सब्सिडी में से एडजस्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें