Advertisement
राज्य के 22 पुलिसकर्मी होंगे राष्ट्रपति पदक से सम्मानित
कोलकाता : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में करीब 948 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा. वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) से सात पुलिसकर्मियों, वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से 170 पुलिसकर्मियों, विशिष्ट सेवा कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमडीएस) से 88 व सराहनीय सेवा के लिए […]
कोलकाता : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में करीब 948 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा. वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) से सात पुलिसकर्मियों, वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से 170 पुलिसकर्मियों, विशिष्ट सेवा कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमडीएस) से 88 व सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएमएमएस) से 683 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.
स्वाधीनता दिवस के मौके पर 19 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है, जिनमें दो को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति सुधारात्मक सेवा पदक और 17 को सराहनीय सेवा के लिए सुधारात्मक सेवा पदक प्रदान किया जायेगा. पश्चिम बंगाल में विशिष्ट सेवा कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमडीएस) से दो व सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएमएमएस) से 20 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.
बंगाल में विशिष्ट सेवा कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
1. गंगेश्वर सिंह, पुलिस के एडीजी व आइजी (इंटेलिजेंस शाखा)
2. जयंत कुमार बसु, कोलकाता पुलिस के विशेष आयुक्त (2)
सराहनीय सेवाकार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीएमएमएस) :
1. महेंद्र सिंह पूनिया, पुलिस के आइजी (वेलफेयर)
2. कल्याण कुमार मल्लिक, पुलिस के विशेष आइजी व डीआइजी (इनफोर्समेंट ब्रांच)
3. आनंद कुमार, पुलिस के विशेष आइजी व डीआइजी (हेडक्वार्टर्स)
4. त्रिपुरारी, पुलिस के आइजी व डीआइजी (आर्म्ड फोर्स, बैरकपुर)
5. सुब्रत कुमार मित्रा, पुलिस के डीआइजी (प्रेसिडेंसी रेंज)
6. राजीव गंगोपाध्याय, पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर (कमबैट बटालियन)
7. काजी अब्दुल कादेर, कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर (सेंट्रल डिवीजन)
8. बोधायन राय, कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर (पोर्ट डिवीजन)
9. सुब्रत भट्टाचार्य, कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर (हेडक्वार्टर्स फोर्स)
10. शुभेंदु बारिक, कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर (साउथ डिवीजन)
11. सुदर्शन दास, कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच)
12. बकुल रानी मित्रा, कोलकाता पुलिस की इंस्पेक्टर (गुप्तचर विभाग)
13. देवदुलाल घोष, पुलिस के सब इंस्पेक्टर (इंटेलिजेंस ब्रांच)
14. किंकर चक्रवर्ती, पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (एबी)
15. मोहम्मद जी हुसैन, कोलकाता पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (पोर्ट डिवीजन)
16. तापस कुमार दूबे, पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (दुर्गापुर इएफ लाइन)
17. परीक्षित मंडल, पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (आसनसोल ट्रैफिक गार्ड)
18. सनम कुमार थापा, हवलदार (इएफआर, 2 बटालियन)
19. प्रदीप सरकार, कोलकाता पुलिस का चालक (वायरलेस ब्रांच)
20. नीलाद्री सरकार, कांस्टेबल (डीडी, सिलीगुड़ी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement