हावड़ा. मंत्री अरूप राय ने शनिवार को हावड़ा अस्पताल का दौरा किया. डेंगू और अज्ञात बुखार से पीड़ित मरीजों को फर्श पर देख मंत्री भड़क गये. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में डॉक्टर मनमानी कर रहे हैं. इलाज के साथ मरीजों को भरती करने में काफी परेशानी हो रही है. शिकायत सुनने के बाद मंत्री ने डॉक्टरों की क्लास ली. बता दें कि हावड़ा अस्पताल के चौथे तल्ले पर डेंगू और बुखार से पीड़ित मरीजों को भरती लिया जाता है.
यहां करीब 120 बेड हैं. कुछ दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. बेड उपलब्ध नहीं होने पर फर्श पर लेटाकर उनका इलाज हो रहा है. मंत्री शाम चार बजे अस्पताल पहुंचे. मरीजों का हाल जाना. फर्श पर मरीजों के रखने के बारे में डॉक्टरों ने बताया कि चार तल्ला पर कोई बेड खाली नहीं है. इस पर मंत्री ने फर्श पर पड़े मरीजों को तुरंत पांचवे तल्ला पर स्थित बेडों पर ले जाने को कहा. मंत्री ने कहा कि काफी समय से हावड़ा अस्पताल में काम नहीं हुआ है.
शीघ्र नयी बिल्डिंग के बारे में विचार किया जायेगा. डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है. मरीजों के परिजनों से कहा कि रोगियों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन आप किसी तरह का हंगामा न करें.