कोलकाता: राज्य में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. सबसे बुरा हाल महानगर का है. यहां लगातार लोगों की जान जा रही है. गुरुवार को भी महानगर डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण कोलकाता नगर निगम और राज्य स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवालिया […]
कोलकाता: राज्य में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. सबसे बुरा हाल महानगर का है. यहां लगातार लोगों की जान जा रही है.
गुरुवार को भी महानगर डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण कोलकाता नगर निगम और राज्य स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवालिया निशान लग गया है.
इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए नगर निगमों और नगरपालिकाआें को निर्देश दिया गया है.
सोनारपुर में दक्षिण 24 परगना जिले की प्रशासनिक बैठक खत्म होने के बाद बाद सीएम ने कहा कि राज्य सरकार भी सभी प्रकार की जरूरी व्यवस्था कर रही है. उन्होंने लोगों से डेंगू से आतंकित नहीं होने की अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें. इससे डेंगू पर काबू पाने में मदद मिलेगी.