कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक नयना बंद्योपाध्याय ने किया. श्रीमती बंद्योपाध्याय ने कहा कि स्वर्गीय चिंतामणि राय सामाजिक व्यक्तित्व के धनी थे. एक जनप्रिय राजनेता के सभी गुण चिंतामणि राय में थे. राजनीति के माध्यम से समाजसेवा उनके जीवन का लक्ष्य रहा है और आज यही सभी गुण उनके परिवार के लोगों में देखने को मिल रहा है.
उनकी 17वीं पुण्य तिथि पर इस प्रकार से समाज सेवा करना सराहनीय कार्य है. कार्यक्रम में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैदर अजीज सफवी, राज्य सरकार के मंत्री अरूप राय, मलय घटक, साधन पांडेय, शोभन देव चट्टोपाध्याय, विधायक तापस राय, स्मिता बक्सी, संस्था के चेयरमैन व पूर्व विधायक संजय बक्सी, मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार, पार्षद मौसमी दे, संचिता मंडल, सत्येंद्रनाथ दे, संस्था के अध्यक्ष व पार्षद विजय उपाध्याय, संदीपन साहा, रेहाना खातून, गोपाल चंद गांधी, तृणमूल नेता सोमो बक्सी सहित अन्य नेता व मंत्रियों ने चिंतामणि राय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर अपने विचार रखे. इसके अलावा वार्ड 45 तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमांशकर प्रसाद, वरिष्ठ नेता श्यामनारायण सिंह, हरेश मिश्रा, मनोज सिंह, मंगलेश्वर राय, जन्मेजय पांडेय, राजेंद्र राय, अमर पांडेय, अशोक पाठक, तेज बहादुर शुक्ला, नरेंद्र शर्मा, अशोक झा, प्रकाश दुगड़, हाजी दाउद, वेद प्रकाश तिवारी व अन्य भी उपस्थित रहे.
धन्यवाद ज्ञापन स्वर्गीय चिंतामणि राय के पुत्र व वार्ड 45 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राय ने किया. श्री राय ने बताया कि रक्तदान शिविर में 275 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद ओझा, पप्पू दूबे, रवि मंडल, अरविंद सिंह, मनीष सिंह, प्रिंस झा, दीपक ठाकुर, सोनू प्रसाद, रंजीत सिंह, मो. नसीम, संतोष सिंह, अनीश सिद्दिकी, अर्जुनव प्रसाद , अजय गुप्ता, विजय सिंह, पृथ्वी पांडेय, रतन बनिक सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग किया. राजीव राय ने इस मौके पर सीएम रिलीफ फंड में 21 हजार रुपये व एक जरूरतमंद बच्चे को पांच हजार रुपये का आर्थिक अनुदान प्रदान किया.