Advertisement
राइफल गायब देख कर कांस्टेबल ने की खुदकुशी
जलपाईगुड़ी. बानरहाट थाने के एक कांस्टेबल ने राइफल गायब होने के बाद आत्महत्या कर ली. बड़े अधिकारी ड्यूटी पर सो रहे संतरी कांस्टेबल को सबक सिखाने के लिए उसकी राइफल लेकर गये थे. जागने पर जब उसने राइफल गायब पायी तो घबराकर उसने आत्महत्या कर ली. मंगलवार रात की इस घटना से जलपाईगुड़ी जिला पुलिस […]
जलपाईगुड़ी. बानरहाट थाने के एक कांस्टेबल ने राइफल गायब होने के बाद आत्महत्या कर ली. बड़े अधिकारी ड्यूटी पर सो रहे संतरी कांस्टेबल को सबक सिखाने के लिए उसकी राइफल लेकर गये थे. जागने पर जब उसने राइफल गायब पायी तो घबराकर उसने आत्महत्या कर ली. मंगलवार रात की इस घटना से जलपाईगुड़ी जिला पुलिस में खलबली मच गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जलपाईगुड़ी के डीआइओ-1 के इंस्पेक्टर राम सिंह रात में बानरहाट थाने के विशेष निरीक्षण पर गये थे. थाने में घुसते ही उन्होंने देखा कि संतरी ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल चंदन राय हाथ में राइफल लिये हुए सो रहे हैं. ड्यूटी अफसर कुमार तामांग भी अपनी जगह पर नहीं मिले. इन दोनों को सबक सिखाने के लिए इंस्पेक्टर राम सिंह ने सो रहे कांस्टेबल के दोनों पैरों के बीच दबी राइफल को धीरे-धीरे सरका कर बाहर निकाल लिया. उन्होंने राइफल बानरहाट की एक बैंक शाखा के पास बने पुलिस कैंप में जमा करा दी और करीब 10 मिनट बाद फिर से थाना पहुंचे. लेकिन वहां का नजारा देख इंस्पेक्टर के पांव के नीचे से जमीन खिसक गयी. संतरी चंदन राय की मौत हो चुकी थी. अनुमान है कि राइफल चोरी होने की आशंका से घबराकर चंदन ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया.
इस घटना की खबर रात में ही पूरे पुलिस महकमे में फैल गयी. भोर होते ही जलपाईगुड़ी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) भोलानाथ पांडे और अन्य पुलिस अधिकारी बानरहाट थाना पहुंचे. थाने के कांस्टेबलों ने इस घटना को लेकर गुस्से का इजहार किया. उनका कहना था कि एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से ऐसी घटना कतई उचित नहीं है. चंदन राय के रिटायर होने में केवल चार महीने बाकी थे. ऐसे समय में ड्यूटी से राइफल गायब हो जाने की क्या सजा हो सकती है, इसे लेकर वह हताश हो उठे. विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि चंदन राय ने अपने बैरक में जाते समय ड्यूटी अफसर कुमार तामांग को साफ बता दिया था कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं. लेकिन ड्यूटी अफसर ने उन्हें रोकने की कोई कोशिश नहीं की.
इधर पुलिस कैंप में राइफल जमा कराने के बाद जब इंस्पेक्टर राम सिंह लौटे और उन्हें चंदन राय के आत्महत्या कर लेने की बात पता चली, वह बीमार पड़ गये. तुरंत ही उन्होंने जिला पुलिस के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. रात तीन बजे घटना की जानकारी पाकर धूपगुड़ी थाने के आइसी संजय दत्त बानरहाट थाने पहुंचे. सुबह होते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. चंदन राय का घर कूचबिहार जिले के साहेबे इलाके में है. घटना की खबर पाते ही उनका परिवार शोक में डूब गया. जिले के पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने कहा कि मृतक के दोनों बेटों के साथ मैंने बात की है. चंदन राय घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे. राइफल खो जाने के बाद जो होता, वह थोड़े समय की बात होती. लेकिन शायद आशंकाग्रस्त होकर उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया. हम लोग पूरी घटना की छानबीन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement