कोलकाता. मुख्यमंत्री की सख्ती के बावजूद राज्य में सिंडिकेट राज का प्रभाव कम नहीं हो रहा है. रोजाना किसी न किसी इलाके से ऐसी शिकयातें आ रही हैं. आसनसोल के बर्नपुर में रहने वाले कुछ लोग सिंडिकेट की शिकायत ले कर राज्य सचिवालय पहुंचे आैर शिकायत दर्ज कराई.
आरोप स्थानीय तृणमूल नेता व कार्यकर्ता पर लगा. बर्नपुर निवासी दिनेश प्रसाद, सुकुमार दत्ता, सागर दत्ता और संतोष गोराई ने शिकायत दर्ज करायी. इनका आरोप है कि तृणमूल के स्थानीय कार्यकर्ता रमेश यादव, सुरेश यादव, कन्हाई यादव और छोटा यादव उनकी जमीन छीनने का प्रयास कर रहे हैं.
जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद किसी आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. चारों आरोपियों का संबंध सिंडिकेट से है. इस बार वे मुख्यमंत्री की शरण में आये हैं. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जरूर मदद करेंगी.