27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था हुई प्रभावित, भारी बारिश से जलजमाव

कोलकाता : सोमवार को महानगर में दिन भर रुक-रुक कर बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश का यह सिलसिला अगले 48 घंटे तक जारी रहेगा. कई घंटों की बारिश के बाद एक बार फिर न सिर्फ महानगर का वही पुराना चेहरा दिखायी दिया, बल्कि कोलकाता नगर निगम के दावों की भी […]

कोलकाता : सोमवार को महानगर में दिन भर रुक-रुक कर बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश का यह सिलसिला अगले 48 घंटे तक जारी रहेगा. कई घंटों की बारिश के बाद एक बार फिर न सिर्फ महानगर का वही पुराना चेहरा दिखायी दिया, बल्कि कोलकाता नगर निगम के दावों की भी पोल खुल गयी.
मूसलधार बारिश के बाद उत्तर से लेकर दक्षिण कोलकाता तक महानगर के विभिन्न इलाकों में घुटने भर पानी जम गया. सेंट्रल एवेन्यू, पार्क सर्कस, ईएम बाइपास, तिलजला, टेंगरा, तोपसिया, बेहला, सदर्न एवेन्यू, जोधपुर पार्क इत्यादि इलाकों में घंटों जलजमाव की स्थिति रही. मूसलधार बारिश एवं जलजमाव का सीधा प्रभाव महानगर की ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा. सड़कों पर भारी जाम लग गया. गाड़ियां चलने के बजाय जैसे रेंग रही थीं.

इसके कारण लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि निकासी विभाग के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह के नेतृत्व में कोलकाता नगर निगम ने जमे हुए पानी को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया था. शहर के सभी पंपिंग स्टेशनों के पंप चला दिये गये थे. पानी तेजी से निकालने के लिए अतिरिक्त पंप भी चलाये गये. इसके बावजूद पार्क सर्कस, ठनठनिया कालीबाड़ी, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट, ढाकुरिया, सदर्न एवेन्यू, टेंगरा व ईएम बाइपास में कुछ स्थानों पर बारिश का पानी निकालने में निगम के पसीने छूट गये.

बांधों की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश होगी. बंगाल की खाड़ी पर बने हवा के निम्न दबाव व चक्रवात के कारण दक्षिण बंगाल के जिलों में मुसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. सोमवार सवेरे से दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. इसे देखते हुए राज्य सिंचाई विभाग ने सतर्कता जारी की है. राज्य के सभी जिलों के डीएम को विशेष रूप से बारिश की स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा गया है. सिंचाई विभाग ने प्रत्येक घंटे पर स्थिति की रिपोर्ट देने की हिदायत दी है. सिंचाई विभाग के निर्देश पर बांधों की स्थिति पर नजर रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है. बांधों की स्थिति के बारे में भी सिंचाई विभाग ने नियमित रूप से रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें