19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंक: बेलूड़ में मामूली बात पर शराबियों ने किया तांडव, कैंसर के मरीज को पीटा

हावडा़. मामूली भूल पर चार-पांच शराबियों ने एक कैंसर मरीज को सरेआम बेहरमी से पीटा. नशे में धुत्त शराबियों ने न सिर्फ थप्पड़ व घूसे बरसाये, बल्कि पास में एक मिठाई की दुकान से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार किया. घटना रविवार रात नाै बजे बेलूड़ थाना अंतर्गत गिरीश घोष […]

हावडा़. मामूली भूल पर चार-पांच शराबियों ने एक कैंसर मरीज को सरेआम बेहरमी से पीटा. नशे में धुत्त शराबियों ने न सिर्फ थप्पड़ व घूसे बरसाये, बल्कि पास में एक मिठाई की दुकान से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार किया. घटना रविवार रात नाै बजे बेलूड़ थाना अंतर्गत गिरीश घोष रोड पर घटी. पीड़ित को कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भती कराया गया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रमेश गिरि है.
क्या है घटना
शेख मिराज अली (35) तीन वर्षों से ग्लैंड कैंसर से पीड़ित हैं. हाल में उनका पहला केमोथैरेपी हुआ है. रविवार रात गिरीश घोष रोड पर बाइक से उतरने के दौरान मिराज का पैर पान की दुकान पर खड़े एक युवक के बदन से लग गया. मिराज ने बिना देर किये उस युवक से तुरंत माफी मांगी. माफी मांगने के बावजूद युवक व उसके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. मिराज ने अपनी गलती फिर से स्वीकारते हुए उसे माफ करने को कहा, लेकिन युवकों ने माफ करने के बजाय उसे जमकर पीटा. सड़क के बीचो-बीच मिराज को पहले थप्पड़ व घूसे मारे.

इसके बाद कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल से उसके सिर पर वार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर वहां से भाग निकले. घायल मिराज को जायसवाल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से उसे वहां से कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों‍ के अनुसार, उनके सिर पर चोट लगी है, लेकिन चोट अंदरुनी नहीं है. डॉक्टरों ने बताया कि कुछ दिनों तक उन्हें निरीक्षण में रखने की जरूरत है.

पीड़ित के सिर पर चोट लगी है, लेकिन डॉक्टरों ने हालत खतरे से बाहर बतायी है. सिर पर टांके लगे हैं. एक कैंसर मरीज को सरेआम बेहरमी से मारा गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.
शेख बाबू लाल, भाई
कैंसर के मरीज को बोतल से मारे जाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम रमेश गिरि है, जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा है. फरार आरोपी का नाम पुलिस को मिल गया है. पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.
स्वाति भंगालिया, एसीपी, उत्तर हावड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें