Advertisement
श्री महाशक्ति शिवसागर समिति का श्रावण सेवा शिविर
कोलकाता : श्री महाशक्ति शिवसागर समिति द्वारा नेताजी सुभाष रोड व कैनिंग स्ट्रीट मोड़ पर लगाये गये श्रावण मेला सेवा शिविर में सैकड़ों की तादाद में शिवभक्त कांवड़ियों ने शिविर में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया. कालीघाट से तारकेश्वर धाम जानेवाले शिव भक्तों ने न सिर्फ समिति के सेवा कैंप में विश्राम किया, बल्कि शिविर […]
कोलकाता : श्री महाशक्ति शिवसागर समिति द्वारा नेताजी सुभाष रोड व कैनिंग स्ट्रीट मोड़ पर लगाये गये श्रावण मेला सेवा शिविर में सैकड़ों की तादाद में शिवभक्त कांवड़ियों ने शिविर में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया. कालीघाट से तारकेश्वर धाम जानेवाले शिव भक्तों ने न सिर्फ समिति के सेवा कैंप में विश्राम किया, बल्कि शिविर में उपलब्ध सेवाओं के साथ भोजन (प्रसाद) भी ग्रहण किया. राज्य के क्रीड़ा व युवा कल्याण मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. वहीं, पूर्व विधायक संजय बक्सी ने अपने हाथों से कांवड़ियों को भोजन भी कराया. उन्होंने कहा कि हुगली में सेवड़ाफुली के आगे तो बहुत सारे शिविर हैं पर इस तरफ उतने नहीं. ऐसे में एनएस रोड पर लगा यह सेवा शिविर जो 36 वर्षों से संचालित हो रहा है.
पार्षद बापी मन्ना, समिति अध्यक्ष धर्मभूषण पं. लक्ष्मीकांत तिवारी, समाजसेविका शकुंतला तिवारी, उद्योगपति विनय दूबे, समाजसेवी शिवकुमार माली व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे. समिति के महामंत्री भोला प्रसाद सोनकर ने कहा कि इतनी बड़ी सेवा सिर्फ सहयोगी-दानदाताओं और समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर ही संभव हो पाती है. प्रत्येक शनिवार को संस्था के शिविर में शिवभक्त कांवड़ियों के लिए चाय, जलपान, भोजन, विश्राम की समुचित व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध रहती है. संस्था के वरिष्ठ सदस्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सोनकर, शिवकुमार जयसवाल, अविनाश जायसवाल, श्रीकांत सोनकर, समिति कोषाध्यक्ष नंदू सिंह, अखिलेश सिंह, कमलेश तिवारी, मनोज सिंह, बबलू सोनकर, सुरेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, सत्येंद्र प्रसाद राउत, मैनेजर प्रसाद, कार्तिक राय, धर्म साव, प्रेम सिंह, अभय सिंह, विनोद सोनकर, श्यामल कर, रवि सोनकर, बद्री यादव न अन्य सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement