Advertisement
तारकेश्वरधाम के लिए उमड़ी भीड़
हुगली : तारकेश्वर धाम जानेवाले कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. बैधवाटी के निमाई तीर्थ घाट से शुरू होकर तारकेश्वर धाम जाने के रास्ते में भारी भीड़ है. प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर तारकेश्वर धाम जानेवाले हर मार्ग में पुलिस बल की तैनाती की है. इसके साथ-साथ हर चौराहा, घाट, मंदिर के आस-पास सीसीटीवी […]
हुगली : तारकेश्वर धाम जानेवाले कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. बैधवाटी के निमाई तीर्थ घाट से शुरू होकर तारकेश्वर धाम जाने के रास्ते में भारी भीड़ है. प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर तारकेश्वर धाम जानेवाले हर मार्ग में पुलिस बल की तैनाती की है.
इसके साथ-साथ हर चौराहा, घाट, मंदिर के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिसकी निगरानी के लिए अलग-अलग जगह पुलिस कैंप बनाये गये हैं.
किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए जिलाधिकारी संजय बंसल और पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी मुस्तैद हैं. फ्रांस के नीस शहर व बांग्लादेश के ढाका और बागदाद शहर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से राज्य सरकार की सुरक्षा एजेंसियां देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के प्रति कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. इसी कड़ी के तहत हुगली जिले के विख्यात तारकेश्वर मंदिर के सावन मेले के तीसरे सोमवार को राज्य और जिला पुलिस के विशेष बम निरोधक दस्ते ने मंदिर परिषद की सघन तलाशी ली.
मंदिर के बाहर खड़े हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मंदिर परिसर के बाहर भी बम निरोधक दस्ते को तैनात रखा गया है. दूसरी तरफ कांवरियों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं ने शिविर लगाये हैं. इन शिविरों में मुफ्त आहार से लेकर दवा तक उपलब्ध करायी जा रही है. प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु समस्त देश से यहां जल चढ़ाने आते हैं.
सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए निमाई तीर्थ घाट में हजारों भक्तों का तांता लग गया. गौरतलब है कि देश के विभिन्न जगहों से आनेवाले श्रद्धालु सबसे पहले हुगली नदी पर बने निमाई तीर्थ घाट पर नदी में डुबकी लगाने के बाद घड़े में गंगा जल भर कर 37 किलोमीटर दूर तारकेश्वर धाम के तरफ कूच करते हैं. निमाई तीर्थ घाट पर आज तिल रखने तक की जगह भी नहीं रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement