Advertisement
नारदा स्टिंग मामला : मामला रफा-दफा करने का प्रयास
मैथ्यू को हिरासत में लेने की विरोधी दलों ने की निंदा मामले पर टिप्पणी करने से तृणमूल कांग्रेस ने किया इनकार कोलकाता : नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युएल को शनिवार रात थोड़ी देर तक हिरासत में रखने के लिए सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए विपक्षी दलों ने इसे नारद स्टिंग ऑपरेशन को […]
मैथ्यू को हिरासत में लेने की विरोधी दलों ने की निंदा
मामले पर टिप्पणी करने से तृणमूल कांग्रेस ने किया इनकार
कोलकाता : नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युएल को शनिवार रात थोड़ी देर तक हिरासत में रखने के लिए सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए विपक्षी दलों ने इसे नारद स्टिंग ऑपरेशन को रफा-दफा करने और दोषियों को बचाने का निराशाजनक प्रयास करार दिया.
इधर, तृणमूल कांग्रेस ने मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि पुलिस प्रशासन इतना निकम्मा है कि अदालत के आदेश के बावजूद उन्होंने मैथ्यू सैम्युएल को हिरासत में ले लिया. वे इस तरह का संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि अगर आप टीएमसी पर अंगुली उठाने का प्रयास करेंगे और उनका भ्रष्टाचार उजागर करेंगे, तो वे सबक सिखायेंगे.
प्रदेश माकपा सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि मैथ्यू सैम्युएल को हिरासत में लेने का निराशाजनक प्रयास, नारद भ्रष्टाचार को रफा-दफा करने और वास्तविक आरोपियों को बचाने की कोशिश है.
वहीं, सूर्यकांत मिश्रा और राहुल सिन्हा से सहमति जताते हुए विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने भी हिरासत में लेने की घटना की आलोचना की और कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के केवल बदले की भावना को दर्शाता है, ताकि मामले को किसी भी स्थिति में दबाया जा सके. श्री मन्नान ने कहा कि यह राज्य सरकार की बदले की भावना को दिखाता है. यह दिखाता है कि सरकार किस तरह चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement