वह चुचुड़ा के नवाब बागान इलाके का रहनेवाला था. गुरुवार की सुबह वह अपने मालिक से चुचुड़ा स्थित खदीना मोड़ इलाके में बकाया रकम लेने गया था. मालिक उसे डाइनिंग हाल में बैठने को कह कर रुपये लाने चले गये तभी तीन अज्ञात युवक बाइक से आये और उस पर ताबड़तोड फायरिंग शुरू कर दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चुचुड़ा के इमामबाड़ा सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.